चंबा: तीसा के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से गर्भवती महिलाओं सहित आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीसा की आबादी 1 लाख से अधिक है. यहां एक ही नागरिक अस्पताल है जहां पर लोग अपना बेहतर इलाज करवाने के लिए ग्रामीण इलाकों से रुख करते हैं.
100 किलोमीटर दूर जाकर करवाते हैं अल्ट्रसाउंड
पिछले काफी सालों से तीसा नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से लोगों को यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर चंबा जाना पड़ता है. इसके चलते लोगों का समय भी बर्बाद होता है और पैसा भी काफी खर्च होने से आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग भी की है लेकिन उनकी मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. एक बार फिर लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा है कि इस नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया करवाई जाए.
सरकार से अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने की मांग
गौरतलब है कि विधानसभा उपाध्यक्ष भी चंबा से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्हें भी अपनी विधानसभा में लोगों को सुविधाएं देने की कोई चिंता नहीं है. हालांकि हर बार वह भी वायदे करते हैं लेकिन वायदे सिर्फ वायदे ही होते हैं. यहां की गर्भवती महिलाओं को अपना इलाज करवाने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा का रुख करना पड़ता है. इसके चलते गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. नागरिक अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर ऋषि पुरी का कहना है कि नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है. इसको लेकर सरकार को लिखा गया है और जल्द ही नागरिक अस्पताल में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पंचायत पदाधिकारियों से शिक्षा मंत्री की बातचीत, कहा- सार्वजनिक समारोहों पर रखें कड़ी नजर