चंबा: हिमाचल के पहाड़, यहां का वातावरण और बर्फ देखने की चाहत लोगों को यहां खींच लाती है. लोगों को यहां आकर लगता है मानों यहीं स्वर्ग है. लेकिन पहाड़ों की चुनौतियां भी पहाड़ जैसी ही होती हैं. यहां की परेशानियां भी मौसम पर निर्भर करती हैं. भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक यहां के लोगों को अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ता है. बारिश और बर्फबारी कब आफत बनकर आ जाए इसका कोई पता नहीं. इसी तरह पिछले करीब पांच दिनों से चंबा जिले की भावला पंचायत के दर्जनों गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. कारण है बिजली के ट्रांसफार्मर का जल जाना.
ट्रांसफार्मर पर गिरी आसमानी बिजली: बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों मौसम खराब था. बारिश और बर्फबारी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था. इसी दौरान भावला पंचायत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर आसमानी बिजली गिरी और ट्रांसफार्मर जल गया. जिसके बाद पंचायत के दर्जनों गांव में अंधेरा पसरा हुआ है. ट्रांसफार्मर को जले 5 दिन हो गए हैं लेकिन बिजली अभी भी बहाल नहीं की जा सकी है. ऐसे में यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली न होने से लोग परेशान: बिजली के बिना कैसा जीवन हो सकता है इस बात का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से भावला पंचायत के लोग बिना बिजली के अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. लोगों के काम काज प्रभावित हो रहे हैं. मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज सभी सामान बंद पड़े हैं. जिस कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, स्कूली बच्चों को भी पढ़ाई में दिक्कत आ रही है. क्षेत्र में छुट्टियों के बाद स्कूल खुल चुके हैं. बच्चों की बोर्ड के एग्जाम होने हैं. ऐसे में बिजली न होने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है.
बिजली बहाल करने में जुटा है विभाग: ऐसा नहीं है कि विभाग द्वारा बिजली बहाल करने की कोशिश नहीं की जा रही. पिछले 5 दिनों से बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बहाल करने में जुटे हैं. सबसे बड़ी मुश्किल यहां यह पेश आ रही है की जहां ये ट्रांसफार्मर लगा है वह मेन सड़क से दस से बारह किलोमीटर दूर है. जहां तक पैदल ही जा सकते हैं. ऐसे में टांसफार्मर को यहां से ले जाना भी मुमकिन नहीं है. हालांकि विभाग ने उक्त स्थान पर ही इंजीनियरों को बुलाया है और हर संभव कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द बिजली बहाल की जा सके.
ये भी पढ़ें: नगर निगम बनने के बाद प्लानिंग एरिया हमीरपुर में होंगे बड़े बदलाव, जानें क्या है वर्तमान योजना