ETV Bharat / state

चंबा में नशे के चंगुल में फंसे लोगों की पहचान करेगा विभाग, नशा मुक्त घोषित पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख - chamba news hindi

हिमाचल प्रदेश में नशे के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. खासकर युवा वर्ग नशे के दलदल में धंसता जा रहा है. नशे से दूर रखने और नशे के कुप्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए चंबा जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने बताया कि वेलफेयर विभाग द्वारा नशा मुक्त घोषित पंचायतों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे. (Drug free panchayat will get 5 lakh) (Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Chamba) (Nasha Mukt Abhiyan in Chamba)

नशा मुक्त पंचायत को मिलेंगे 5 लाख रुपये
नशा मुक्त पंचायत को मिलेंगे 5 लाख रुपये
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 4:34 PM IST

नशा मुक्त पंचायत को मिलेंगे 5 लाख रुपये

चंबा: चंबा जिले में नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की जा रही है. चंबा जिले की हर पंचायत में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी और युवाओं को नशे से दूर रखा जाएगा. इसके साथ ही नशे को खत्म करने में बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को पांच लाख रुपए की इनामी राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए सभी विभागों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की है और कई कदम उठाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

नशे के दलदल में फंस चुके लोगों की होगी प्रोफाइलिंग: डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन ने एक बैठक की जिसमें नशे की समस्या को दूर करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि ये सामने आया है कि जिला के कई क्षेत्रों के लोग भांग यानी कैनाबिस का नशा करते हैं. खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में ज्यादा हैं. इसके अलावा चिट्टा और कई सिंथैटिक ड्रग हैं जिनका सेवन युवा कर रहे हैं. ऐसे में वेलफेयर विभाग और अन्य विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी नशे के चंगुल में फंस चुके हैं उनकी प्रोफाइलिंग की जाए. ताकि उन्हें नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके.

नशा मुक्त पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख: इसके अलावा स्कूलों और पंचायतों में जाकर भी नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाई जाएगी. स्कीम में एक ऐसा प्रावधान किया गया है जिसमें जो पंचायतें नशा मुक्त घोषित की जाएंगी उन पंचायतों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. वेलफेयर विभाग सभी मापदंडों को जानकर इन पंचायतों को नशा मुक्त घोषित करेगा. वहीं, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अब जल्द खुलेगा शिमला के टाउन हॉल में हाई एंड कैफे, 3 माह के भीतर होगा तैयार

नशा मुक्त पंचायत को मिलेंगे 5 लाख रुपये

चंबा: चंबा जिले में नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा अनूठी पहल की जा रही है. चंबा जिले की हर पंचायत में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी और युवाओं को नशे से दूर रखा जाएगा. इसके साथ ही नशे को खत्म करने में बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को पांच लाख रुपए की इनामी राशि उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए सभी विभागों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की है और कई कदम उठाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

नशे के दलदल में फंस चुके लोगों की होगी प्रोफाइलिंग: डीसी चंबा दुनी चंद राणा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन ने एक बैठक की जिसमें नशे की समस्या को दूर करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं इस पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि ये सामने आया है कि जिला के कई क्षेत्रों के लोग भांग यानी कैनाबिस का नशा करते हैं. खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में ज्यादा हैं. इसके अलावा चिट्टा और कई सिंथैटिक ड्रग हैं जिनका सेवन युवा कर रहे हैं. ऐसे में वेलफेयर विभाग और अन्य विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी नशे के चंगुल में फंस चुके हैं उनकी प्रोफाइलिंग की जाए. ताकि उन्हें नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके.

नशा मुक्त पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख: इसके अलावा स्कूलों और पंचायतों में जाकर भी नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाई जाएगी. स्कीम में एक ऐसा प्रावधान किया गया है जिसमें जो पंचायतें नशा मुक्त घोषित की जाएंगी उन पंचायतों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. वेलफेयर विभाग सभी मापदंडों को जानकर इन पंचायतों को नशा मुक्त घोषित करेगा. वहीं, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अब जल्द खुलेगा शिमला के टाउन हॉल में हाई एंड कैफे, 3 माह के भीतर होगा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.