चंबा: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने किसान बिल 2020 के विरोध में आक्रोश रैली चलाई है. इसी के चलते बुधवार को तीसा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये बिल किसानों की मुसीबतें बढ़ाने वाला है. बिल से किसानों का भला होता तो बीजेपी से अकाली दल अलग नहीं होता. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बताएं कि वो अपने सहयोगियों को तो बिल के फायदे समझा नहीं पाए तो जनता का भरोसा कैसे जीत पाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है औक हम इस बिल का विरोध करते हैं. वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ये बिल पूंजी पतियों के लिए बनाया गया है किसानों से इसका कोई लेना देना नहीं है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों सियासी पार्टियां अपनी जमीन तलाशने में लगी हैं. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के बहाने बीजेपी को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास कर रही है.