चंबा: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के सरोल में प्रस्तावित भवन के निर्माण को लेकर पहले चरण में 320 करोड़ रुपये से 200 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. पुरुषोत्तम पुरी और एनबीसीसी कंपनी के अधिकारी के बीच में नए भवन का एमओयू साइन किया गया है.
सरोल में मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा और नए भवन का निर्माण कार्य तीन चरणों में किया जाएगा. पहले चरण को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. पहले चरण में 320 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इसमें 200 बिस्तरों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हॉस्टल ब्लॉक, आवास कचरा इंसीनरेटर ब्लॉक बनाए जाएंगे. इन ब्लॉक्स में लगने वाले उपकरण भी 320 करोड़ रुपये की धनराशि से खरीदे जाएंगे.
इससे पहले सरोल में मेडिकल कॉलेज के आवास बनाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन प्राचार्य पुरुषोत्तम पुरी ने दोबारा सरकार को मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा. इसके बाद सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृति कर लिया है. इस दौरान यह एमओयू विस उपाध्यक्ष हंसराज और सदर विधायक पवन नैयर भी मौजूद रहे.
क्या कहते है विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज
वहीं, दूसरी और विधानसभा उपाध्यक्ष का कहना है की हमने मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास किए और प्रयास का नतीजा है कि करार भी हो गया है. उन्होंवने कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार होगा, जिससे चंबा जिला के लोगों को राहत मलेगी.