चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में उद्यान विभाग बेहतरीन कार्य कर रहा है जिसके चलते आए दिनों नई-नई योजनाओं के साथ किसानों बागवानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाता है. बताते चलें कि चंबा जिला उद्यान विभाग द्वारा इस साल बागवानों के लिए 60,000 से अधिक सेब के पौधे वितरित किए गए हैं जो अलग-अलग वैरायटी के हैं.
बता दें कि इन पौधों के लगाने से किसानों-बागवानों को अच्छी उत्तम किस्म की फसलें भी समय पर मिल सकती हैं. इससे पहले बागवान कई तरह के सेब के पौधे लगाते थे, लेकिन वह सेब कई सालों के बाद फल देना शुरू करते थे, लेकिन अब नई-नई तकनीक के माध्यम से सेब की अलग-अलग वैरायटी उद्यान विभाग शुरू कर रहा है, ताकि किसानों बागवानों की आर्थिकी मजबूत हो सके.
इस साल ज्यादा दिए गए सेब के पौधे
इसको लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पिछले साल की तुलना में इस साल काफी सेब के पौधे किसानों को अधिक मात्रा में दिए गए हैं, ताकि वह अपना रोजगार का साधन बना सकें. चंबा जिला में सेब की पैदावार अधिक होती है.
इसी को देखते हुए उद्यान विभाग ने भी किसानों बागवानों को आत्मनिर्भर की और बढ़ाने के लिए पहल की है यही कारण है कि उद्यान विभाग भी समय-समय पर लोगों को इन सेबों को लगाने के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाता हैं उद्यान विभाग की माने तो बेरोजगारी के दौर में भी युवाओं को इसकी और आगे आना चाहिए ताकि वह भी अपना रोजगार सेब के माध्यम से अपना सके.
क्या कहते हैं उप निदेशक उद्यान विभाग डॉ. सुशील अवस्थी
वहीं, दूसरी ओर उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुशील अवस्थी का कहना है कि इस बार उद्यान विभाग ने किसानों बाग वालों के लिए उत्तम किस्म के पौधे दिए हैं चंबा जिला में इस साल करीब साठ हजार से अधिक सेब के पौधे किसानों बागवानों में बांटे गए हैं, ताकि वह बेहतर किस्म के सेब के बगीचे लगाकर आपने परिवार सहित अपना रोजगार का साधन बना सके.
अलग-अलग वैरायटी के सेब के पौधे दिए गए
उन्होंने कहा है कि कई बार हम लोग सेब लगाते हैं, लेकिन वह काफी सालों के बाद पैदावार देते हैं. जिससे किसानों बागवानों को काफी इंतजार करना पड़ता है, लेकिन इस बार अलग-अलग वैरायटी के सेब के पौधे बागवान किसानों को दिए गए हैं जिससे यह फल तीन साल के बाद किसानों बागवानों को पैदावार देता है इससे किसानों और बागवानों को काफी लाभ होगा.
बतातें चलें कि किसान और बागवान अपने सेब के बगीचे में अब नई तकनीक के साथ सेब के पौधे लगा रहे हैं जिसके चलते इन पौधों से 3 सालों में ही सेब प्राप्त किए जा सकते हैं. इससे पहले कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए थे, लेकिन वह 10 से 12 साल के बाद सेब की फसल देते हैं. जिससे किसान बागवान को सालों और इंतजार करना पड़ता है. इसी को देखते हुए उद्यान विभाग ने अलग-अलग वैरायटी के सेब के पौधे उपलब्ध करवाए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात