चंबा: स्वास्थ्य खंड भरमौर के भटियात में क्षेत्र में विधायक विक्रम जरयाल ने पल्स पोलियो अभियान शुभारंभ किया. 2675 नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई. विधायक ने समोट स्थित केंद्र में पहुंच कर बच्चे को पोलियो ड्राप्स पिलाई.
61 बूथ किए थे स्थापित
जानकारी के अनुसार भरमौर स्वास्थ्य खंड के तहत पल्स पोलियो अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुल 61 बूथ स्थापित किए गए थे. जिनमें 264 कर्मचारियों की तैनाती के अलावा एक मोबाइल टीम और अभियान की निगरानी के लिए 12 सुपरवाईजर भी तैनात किए गए थे. अभियान में आयुवैद्वा के अलावा महिला एवं बाल कल्याण विभाग का भी सहयोग लिया गया.
95 फीसदी लक्ष्य पूरा
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि शून्य से पांच वर्ष आयु तक के 2800 नौनिहालों में से 2675 को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई है. उन्होंने बताया कि 95 फीसदी लक्ष्य को खंड में हासिल कर लिया गया है. लिहाजा अब सोमवार से स्वास्थ्य विभाग डोर-टू-डेार दवाई पिलाने का अभियान आरंभ करेगा.
पढ़ें: कूड़े के ढेर में बैलेट पेपर मिलने का मामला, राज्य चुनाव आयोग ने डीसी सोलन से मांगी रिपोर्ट