चंबा: कोरोना वायरस के डर से इस समय पूरा देश सहमा हुआ है. सरकार और प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी भी पीछे नहीं हैं. आशा कुमारी ने स्वयंसेवियों के माध्यम से डलहौजी के लोगों को मास्क और साबुन भिजवाए.
स्वयंसेवी रोजाना चंबा के लोगों को मास्क बांट रहे हैं और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं. ग्रामीणों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. चंबा जिला परषिद अध्यक्ष डीएस पठानिया ने मंगलवार को विधायक आशा कुमारी द्वारा भेजे गए मास्क और साबुन स्वयसेवियों के माध्यम से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भिजवाए.
डीएस पठानिया ने बताया कि विधायक आशा कुमारी ने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध करवाए मास्क और साबुन लोगों मे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना एक से दूसरे को फैलने वाली महामारी है. इस महामारी से जागरूकता ही बचा सकती है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने, हाथों को सैनिटाइज करने और एक मीटर की दूरी पर लोगों से बातचीत करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: सिरमौर प्रशासन ने दी बड़ी राहत, काम पर लौटेंगे 5000 कामगार, 200 उद्योगों को परमिशन