ETV Bharat / state

CM की सभा में मंच से उतारी थी दुखियारी मां, बाद में खुद जयराम ने सुना सारा दुखड़ा - लोकसभा चुनाव 2019

आरोप है कि उस महिला को अभद्र तरीके से दुर्व्यवहार करते हुए मंच से उतार दिया गया. मामले ने तुल पकड़ा तो भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने स्थिति सपष्ट की है.

दुखियारी मां
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 7:23 PM IST

चंबाः लोकसभा चुनाव प्रचार के शोर में चंबा जिला में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया. चंबा जिले के भटियात क्षेत्र की एक दुखियारी मां अपने लापता बेटे को तलाश करने की गुहार लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंची. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उस समय एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मां की जिद्द थी कि वो तुरंत मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा सुनाना चाहती थी. आरोप है कि उस महिला को अभद्र तरीके से दुर्व्यवहार करते हुए मंच से उतार दिया गया. मामले ने तुल पकड़ा तो भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने स्थिति सपष्ट की और कहा कि मुख्यमंत्री ने जनसभा के बाद उस महिला का सारा दुखड़ा सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इसे शेयर किया है. दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा-कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार किशन कपूर के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए चंबा जिले के दौरे पर थे.

Missing son's mother cry in front of cm jairam
भटियात विधायक विक्रम जरयाल, सीएम जयराम और भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर.

इस दौरान जिला के सिहुंता में एक जनसम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो एक दुखियारी मां अपने बेटे की तलाश की गुहार लगाती हुई सीएम के मंच तक पहुंच गई. मां ने रोते-बिलखते अपने लापता बेटे को ढुंढने की गुहार लगाई.

महिला ने कहा कि उनका इकलौता बेटा पिछले एक महीने से लापता है. बगैर बेटे को वो नहीं जी सकती, रोते-बिखलते महिला ने आत्महत्या करने की बात भी कही और कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. इस पूरे प्रकरण के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में कुछ देर के लिए खलल पड़ गया, इसके बाद पुलिस महिला को जनसभा से निकालकर रेस्ट हाउस ले गई. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

जब इस पूरे प्रकरण के बारे में ईटीवी भारत हिमाचल ने भटियात विधायक विक्रम जरयाल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि लापता युवक के परिजन जनसभा के दौरान सीएम से मिलने आए थे, लेकिन उस वक्त सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो इसलिए उन्हें रेस्ट हाउस में रुकने को कहा गया.

विक्रम जरयाल ने बताया कि जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने खुद परिजनों से करीब 35-40 मिनट तक बात की. इसके बाद सीएम ने डीजीपी, एसपी चंबा और डीएसपी को मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए.

विधायक ने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर एसआईटी का गठन किया जा चुका है जो युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से लापता युवक की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. वहीं, सीएम ने एक सप्ताह के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी है.

वहीं, चंबा एसपी मोनिका ने बताया कि पुलिस के पास प्रेम सिंह नाम के एक युवक जिसकी उम्र 29 साल है की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. 25 मार्च को पुलिस के पास ये रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके बाद इस मामले में डीएसपी डलहौजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

पढ़ेंः हमीरपुर सीट में बदले राजनीतिक समीकरण, सुरेश चंदेल के अलावा ये बन सकते हैं अनुराग की जीत में रोड़ा

एसपी ने कहा कि युवक को तलाशने के लिए शाहपुर, नूरपुर, पठानकोट और अन्य सबंधित जिलों और सबंधित राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. एसपी मोनिका ने कहा कि मुझे उस परिवार का दर्द मालूम है और पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है.

डॉ. मोनिका, चंबा एसपी.

क्या है मामला
चंबा जिले की भट्टियात तहसील के पातका के गांव मढ़ निवासी प्रेम पुत्र रणजीत 24 मार्च से लापता है. परिजनों का कहना है कि वो कुंजर महादेव मंदिर में आयोजित नुआले में गया था. इसके बाद से इसका कोई भी पता नहीं चल रहा है.

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी उक्त गुमशुदा युवक की फोटो कई ग्रुपों में शेयर करने के बाद 25 मार्च को पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. प्रदेशभर के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब के थानों जो हिमाचल के साथ लगते हैं वहां भी लापता युवक की फोटो व जानकारी दी गई है.

पुलिस का कहना है कि 25 मार्च से मोबाइल भी बंद आ रहा है जिससे लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है. इससे पूर्व पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चुवाड़ी के इर्द-गिर्द गुमशुदा युवक की तलाश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद के बावजूद लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ेंः धनीराम शांडिल ने शिमला लोकसभा सीट से भरा नामांकन, कांग्रेस के ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

चंबाः लोकसभा चुनाव प्रचार के शोर में चंबा जिला में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया. चंबा जिले के भटियात क्षेत्र की एक दुखियारी मां अपने लापता बेटे को तलाश करने की गुहार लेकर मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंची. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उस समय एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मां की जिद्द थी कि वो तुरंत मुख्यमंत्री को अपनी व्यथा सुनाना चाहती थी. आरोप है कि उस महिला को अभद्र तरीके से दुर्व्यवहार करते हुए मंच से उतार दिया गया. मामले ने तुल पकड़ा तो भटियात के विधायक विक्रम जरयाल ने स्थिति सपष्ट की और कहा कि मुख्यमंत्री ने जनसभा के बाद उस महिला का सारा दुखड़ा सुना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.

वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह पठानिया ने भी इसे शेयर किया है. दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा-कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार किशन कपूर के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए चंबा जिले के दौरे पर थे.

Missing son's mother cry in front of cm jairam
भटियात विधायक विक्रम जरयाल, सीएम जयराम और भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर.

इस दौरान जिला के सिहुंता में एक जनसम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो एक दुखियारी मां अपने बेटे की तलाश की गुहार लगाती हुई सीएम के मंच तक पहुंच गई. मां ने रोते-बिलखते अपने लापता बेटे को ढुंढने की गुहार लगाई.

महिला ने कहा कि उनका इकलौता बेटा पिछले एक महीने से लापता है. बगैर बेटे को वो नहीं जी सकती, रोते-बिखलते महिला ने आत्महत्या करने की बात भी कही और कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. इस पूरे प्रकरण के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में कुछ देर के लिए खलल पड़ गया, इसके बाद पुलिस महिला को जनसभा से निकालकर रेस्ट हाउस ले गई. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो.

जब इस पूरे प्रकरण के बारे में ईटीवी भारत हिमाचल ने भटियात विधायक विक्रम जरयाल से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि लापता युवक के परिजन जनसभा के दौरान सीएम से मिलने आए थे, लेकिन उस वक्त सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो इसलिए उन्हें रेस्ट हाउस में रुकने को कहा गया.

विक्रम जरयाल ने बताया कि जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने खुद परिजनों से करीब 35-40 मिनट तक बात की. इसके बाद सीएम ने डीजीपी, एसपी चंबा और डीएसपी को मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए.

विधायक ने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए प्रारंभिक स्तर पर एसआईटी का गठन किया जा चुका है जो युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से लापता युवक की तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. वहीं, सीएम ने एक सप्ताह के भीतर मामले की रिपोर्ट मांगी है.

वहीं, चंबा एसपी मोनिका ने बताया कि पुलिस के पास प्रेम सिंह नाम के एक युवक जिसकी उम्र 29 साल है की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है. 25 मार्च को पुलिस के पास ये रिपोर्ट दर्ज हुई थी. जिसके बाद इस मामले में डीएसपी डलहौजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

पढ़ेंः हमीरपुर सीट में बदले राजनीतिक समीकरण, सुरेश चंदेल के अलावा ये बन सकते हैं अनुराग की जीत में रोड़ा

एसपी ने कहा कि युवक को तलाशने के लिए शाहपुर, नूरपुर, पठानकोट और अन्य सबंधित जिलों और सबंधित राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. एसपी मोनिका ने कहा कि मुझे उस परिवार का दर्द मालूम है और पुलिस इस मामले में गंभीरता से छानबीन कर रही है.

डॉ. मोनिका, चंबा एसपी.

क्या है मामला
चंबा जिले की भट्टियात तहसील के पातका के गांव मढ़ निवासी प्रेम पुत्र रणजीत 24 मार्च से लापता है. परिजनों का कहना है कि वो कुंजर महादेव मंदिर में आयोजित नुआले में गया था. इसके बाद से इसका कोई भी पता नहीं चल रहा है.

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी उक्त गुमशुदा युवक की फोटो कई ग्रुपों में शेयर करने के बाद 25 मार्च को पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. प्रदेशभर के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब के थानों जो हिमाचल के साथ लगते हैं वहां भी लापता युवक की फोटो व जानकारी दी गई है.

पुलिस का कहना है कि 25 मार्च से मोबाइल भी बंद आ रहा है जिससे लोकेशन भी ट्रेस नहीं हो पा रही है. इससे पूर्व पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चुवाड़ी के इर्द-गिर्द गुमशुदा युवक की तलाश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद के बावजूद लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ेंः धनीराम शांडिल ने शिमला लोकसभा सीट से भरा नामांकन, कांग्रेस के ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

क्या कहती हैं एसपी चंबा डॉ मोनिका
वाही दूसरी और चंबा की एसपी डॉ मोनिका का कहना हैं की एक युवक जो 25 मार्च से लापाता हुआ हैं उसे ढूँढने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं ,इसके लिए हमने शाहपुर नूरपुर ,पठानकोट सबंधित जिलों और सबंधित राज्यों की पुलिस को भी सूचना दे दी हैं ,और हम लगातार प्रयास कर रहे है इसके लिए हमने डलहौजी डीएसपी की अगुवाई में एक एसआईटी टीम गठित की हैं और हमें कुछ क्लू हाथ लगे हैं जिनकी हम गहनता से छानवींन कर रहे हैं , मुझे उस परिवार का दर्द मालूम हैं पिछले कल की घटना को एसपी ने कुछ कहने से मन्हा कर दिया ,


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.