ETV Bharat / state

चंबा में सुधरेगी सड़कों की हालत, मेटलिंग और टायरिंग का काम शुरू

चंबा में करीब 3 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर सड़कों पर टायरिंग की जा रही है, जिससे इन सड़कों पर पड़े गड्ढों से राहत मिलेगी. इस काम को लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा ने तेजी से शुरू करवाया है. बता दें कि इन सड़कों पर 5 साल पहले मेटलिंग और टायरिंग की गई थी. अब इसकी समयावधि पूरी होने के बाद इन सड़कों को फिर से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है.

tireing work in Chamba
चंबा में टायरिंग का काम
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:07 AM IST

चंबा: जिला में चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले कई सड़कों पर मेटलिंग और टायरिंग का काम शुरू होने से इन सड़कों की हालत सुधर रही है. इससे लोगों का सफर भी आसान होगा. साथ ही सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

जिला चंबा में करीब 3 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर सड़कों पर टायरिंग की जा रही है, जिससे इन सड़कों पर पड़े गड्ढों से राहत मिलेगी. इस काम को लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा ने तेजी से शुरू करवाया है.

वीडियो.

बता दें कि इन सड़कों पर 5 साल पहले मेटलिंग और टायरिंग की गई थी. अब इसकी समयावधि पूरी होने के बाद इन सड़कों को फिर से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को सफर करते हुए परेशानी का सामना ना करना पड़े.

चंबा से राजपुरा, चंबा से कोहलड़ी और चंबा से जुम्हार जैसे इलाकों में यह निर्माण कार्य चल रहे हैं. इन सभी निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने के लिए विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो लगातार इन कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं.

वहीं, दूसरी ओर चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 करोड़ की लागत से जिला चंबा के अलग-अलग क्षेत्रों में तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया गया है. पिछले 5 साल पहले बनाई गई सड़कों पर मेटलिंग की जा रही है, ताकि लोगों का सफर आरामदायक बने. उन्होंने कहा कि जिला चंबा के सड़क मार्गों को बेहतर बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग लगातार कोशिश कर रहा है.

निर्माण कार्यस्थलों पर सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इन जगहों पर मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर काम कर रहे हैं. साथ ही मास्क का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: चंबा में रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और छुट्टी वाले दिन नहीं चलेंगी बसें, ये रहेंगे बस रूट

चंबा: जिला में चंबा मंडल के अंतर्गत आने वाले कई सड़कों पर मेटलिंग और टायरिंग का काम शुरू होने से इन सड़कों की हालत सुधर रही है. इससे लोगों का सफर भी आसान होगा. साथ ही सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

जिला चंबा में करीब 3 करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर सड़कों पर टायरिंग की जा रही है, जिससे इन सड़कों पर पड़े गड्ढों से राहत मिलेगी. इस काम को लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा ने तेजी से शुरू करवाया है.

वीडियो.

बता दें कि इन सड़कों पर 5 साल पहले मेटलिंग और टायरिंग की गई थी. अब इसकी समयावधि पूरी होने के बाद इन सड़कों को फिर से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को सफर करते हुए परेशानी का सामना ना करना पड़े.

चंबा से राजपुरा, चंबा से कोहलड़ी और चंबा से जुम्हार जैसे इलाकों में यह निर्माण कार्य चल रहे हैं. इन सभी निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने के लिए विभाग ने एक टीम का गठन किया है, जो लगातार इन कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं.

वहीं, दूसरी ओर चंबा के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने कहा कि 3 करोड़ की लागत से जिला चंबा के अलग-अलग क्षेत्रों में तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया गया है. पिछले 5 साल पहले बनाई गई सड़कों पर मेटलिंग की जा रही है, ताकि लोगों का सफर आरामदायक बने. उन्होंने कहा कि जिला चंबा के सड़क मार्गों को बेहतर बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग लगातार कोशिश कर रहा है.

निर्माण कार्यस्थलों पर सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इन जगहों पर मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर काम कर रहे हैं. साथ ही मास्क का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: चंबा में रविवार के अलावा दूसरे शनिवार और छुट्टी वाले दिन नहीं चलेंगी बसें, ये रहेंगे बस रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.