चंबा: मणिमहेश यात्रा अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ती जा रही है. मणिमहेश यात्रा 24 अगस्त को प्रशाासनिक तौर पर शुरू हुई थी. देशभर से सैंकड़ों भक्तों ने अब तक इस यात्रा में पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में चोरों ने घर में की सेंधमारी, 5 लाख के सामान पर किया हाथ साफ
शिव भक्तो के लिए नैनीखड़ से लेकर भरमौर तक लंगर का आयोजन किया जा रहा हैं ,जिसमे शिव भक्तों के लिए तीनों समय के भोजन का प्रावधान किया जा रहा हैं. प्रशासन की ओर से भी यात्रा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. प्रशासन की ओर से मेडिकल कैंप, सुरक्षा चौकियां भी स्थापित की गई हैं. मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गौरी कुंड से हेलीकॉप्टर सुविधा भी मिल रही है.