चंबा: उपमंडल की होली घाटी में क्वारसी नाले पर बनाई गई लघु जल विद्युत परियोजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए सोमवार को चन्हौता पंचायत के लोगों ने मांग उठाई है. युवकों ने इस दौरान कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
युवाओं ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर नौकरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दने की मांग रखी है साथ ही पूर्व में विकास से जुड़ी मांगों को भी जल्द पूर करने की मांग उठाई है. हाल ही में क्वारसी स्थित लघु बिजली प्रोजेक्ट का काम पूरा होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया था. वहीं, मौजूदा समय में ये प्रोजेक्ट विद्युत उत्पादन कर रहा है.
ग्राम पंचायत चन्हौता से संबंध रखने वाले युवा राज कुमार का कहना है कि परियोजना में अब बिजली का उत्पादन होने लगा है. लिहाजा यहां पर कंपनी प्रबंधन की ओर से स्टाफ की तैनाती के लिए गुपचुप तरीके से इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. युवाओं का कहना है कि परियोजना प्रबंधन के समक्ष वो समय-समय पर मांग रखते आए हैं कि स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता पर बिजली प्रोजेक्ट में नौकरी दी जाए.
वहीं, एनओसी देने के दौरान परियोजना प्रबंधन के समक्ष पंचायत में मैदान के निर्माण समेत अन्य विकास से जुड़ी हुई मांगों को भी ग्रामीणों ने प्रमुखता से रखा था, जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लिहाजा युवाओं ने मांगों को जल्द पूरा करने के लिए मामला कंपनी प्रबंधन के समक्ष रखा है. युवाओं ने कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानती तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे.