चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज रविवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. विधानसभा उपाध्यक्ष ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बैठक की. इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. अधिकारियों कर्मचारियों को सभी पंचायतों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पंचायत प्रधान और सचिवों को भी इसके बारे में अवगत करवाया गया है. कई लोग बाहरी राज्यों से वापस घर आ रहे हैं, इनकी रहने की व्यवस्था की जा रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पुलिस, अग्निशमन सहित सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं की चुराह की करीब 45 से अधिक पंचायतों में छिड़काव किया जाए. लोगों से भी यही अपील की जा रही है कि वो सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.
बता दें कि पिछले करीब बीस दिनों से चुराह विधानसभा क्षेत्र में कोई नया मामला नहीं आया है. चुराह में कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार लोग स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन चंबा में रविवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. उपायुक्त विवेक भाटिया ने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी पुष्टि की है. सलूणी उपमंडल के तहत भड़ेला और खड़जोत पंचायत से ताल्लुक रखने वाले तीन व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है. तीनों व्यक्ति बद्दी से लौटे दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए थे.
उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन न करें, लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. ऐसे लोग अपने साथ अपने परिवार और अन्य लोगों के लिए समाज में खतरा बनते जा रहे हैं.