ETV Bharat / state

चंबा में लैंडस्लाइड का दौर शुरू, घंटों जाम में फंसे रहे दुल्हे राजा और सैकड़ों यात्री - himchal news

मंगलवार को चंबा-होली रोड़ पर ज्यूरा के पास पहाड़ के दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई. इसके बाद सड़़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.  इस दौरान सैकड़ों यात्रियों के साथ दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे दूल्हे राजा भी बारातियों संग घंटों जाम में फंसे रहे. विभाग को सूचना देने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ज्यूरा के पास पहाड़ दरकने से घंटों लगा लंबा जाम.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 11:32 PM IST

चंबा: अभी तो मानसून से दस्तक भी नहीं दी और चंबा में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया. भूस्खलन के चलते चंबा में सरकार को हर साल करोड़ों का नुकसान होता है. बारिश के कहर से चंबावासियों को हर साल भारी नुकसान झेलना पड़ता है. मंगलवार को चंबा-होली रोड़ पर पहाड़ दरकने से करीब तीन घंटों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ी रही.

घंटो जाम में फंसे रहे दुल्हे राजा और सैकड़ों यात्री (वीडियो).

दरअसल, चंबा-होली रोड़ पर ज्यूरा के पास पहाड़ के दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई. इसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे दूल्हे राजा भी बारातियों संग घंटों जाम में फंसे रहे. विभाग को सूचना देने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. डेढ़ घंटे के बाद मजदूर मौके पर पहुंचे और सड़क को बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन रोड़ पर भारी चट्टानें गिरने की वजह से रोड बहाल नहीं हो पाया.

हैरानी की बात ये है कि जब कनिष्ठ अभियंता को रोड़ बंद होने की सूचना दी गई तो उन्होंने मीटिंग में होने की दलील देते हुए अधिशाषी अभियंता से संपर्क करने की दलील दे दी. अलबता विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के इस रवैये के चलते एडीएम भरमौर के समक्ष मामला रखा गया. इसके बाद एडीएम के आदेशों पर छह बजे के आसपास जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई.

चंबा: अभी तो मानसून से दस्तक भी नहीं दी और चंबा में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया. भूस्खलन के चलते चंबा में सरकार को हर साल करोड़ों का नुकसान होता है. बारिश के कहर से चंबावासियों को हर साल भारी नुकसान झेलना पड़ता है. मंगलवार को चंबा-होली रोड़ पर पहाड़ दरकने से करीब तीन घंटों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ी रही.

घंटो जाम में फंसे रहे दुल्हे राजा और सैकड़ों यात्री (वीडियो).

दरअसल, चंबा-होली रोड़ पर ज्यूरा के पास पहाड़ के दरकने से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई. इसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे दूल्हे राजा भी बारातियों संग घंटों जाम में फंसे रहे. विभाग को सूचना देने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. डेढ़ घंटे के बाद मजदूर मौके पर पहुंचे और सड़क को बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन रोड़ पर भारी चट्टानें गिरने की वजह से रोड बहाल नहीं हो पाया.

हैरानी की बात ये है कि जब कनिष्ठ अभियंता को रोड़ बंद होने की सूचना दी गई तो उन्होंने मीटिंग में होने की दलील देते हुए अधिशाषी अभियंता से संपर्क करने की दलील दे दी. अलबता विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के इस रवैये के चलते एडीएम भरमौर के समक्ष मामला रखा गया. इसके बाद एडीएम के आदेशों पर छह बजे के आसपास जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Tue, Jun 25, 2019, 7:11 PM
Subject: ज्यूरा के पास दरका पहाड, यात्री बेहाल अंजान बना रहा विभाग video on whatssaap
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
चंबा-होली रोड़ पर मंगलवार को पहाड़ दरकने के चलते करीब तीन घंटों तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ी रही। कनिष्ठ अभियंता को रोड़ बंद होने की सूचना देने के बाद वह मीटिंग में होने की दलील देते हुए अधिशाषी अभियंता से संपक करने की दुहाई देते रहे। अलबता विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के इस रवैए के चलते एडीएम भरमौर के समक्ष मामला रखा गया। जिसके बाद एडीएम के आदेशों पर छह बजे के आसपास जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई,  तब जाकर यात्रियों को राहत मिल पाई। बहरहाल मानसून सीजन के शुरू होने से पहले विभाग के अधिकारी का यह रवैया कार्यप्रणाली पर भी बड़ा सवाल चस्पां कर गया है। 
          जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंबा होली रोड़ पर ज्यूरा के पास पहाड़ के.दरकने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई। जिस पर सड़़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। वहीं दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे दूल्हे राजा भी यहां बारातियों संग घंटों फंसे रहे। विभाग को सूचना देने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। जिसके कुछ समय बाद मजदूर मौके पर पहुंचे और सड़क को बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन भारी चट्टान होने के कारण बहाल नहीं हो पाया। हैरत की बात है कि अधिकारी को सूचना देने के बाद मशीन मौके पर नहीं पहुंची। प्रशासनिक अधिकारी की संजीदगी से यहां यात्रियों को राहत मिल पाई।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.