ETV Bharat / state

सत्ता का नशा कहें या फिर फिसल गई जुबान, चंबा में बोले किशन कपूर  NDA ने जीती 553 सीटें - himachal news

किशन कपूर को नहीं अपने सांसदों की जानकारी. चंबा में बोले NDA ने लोकसभा चुनाव में जीती 553 सीटें.

किशन कपूर BJP सांसद
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 7:53 PM IST

चंबा: नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर चंबा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिला की हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वो लोगों का जन आभार जता रहे हैं. मंगलवार को किशन कपूर चुराह विस क्षेत्र के कल्हेल में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. लोगों को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 553 सीटें हासिल की हैं. सांसद के इस बयान से उनकी जानकारी पर प्रश्न उठना लाजमी है.

किशन कपूर BJP सांसद

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुल 543 सीटें हैं, जिसमें से एनडीए ने 352 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी ने 303 सीटें जीती हैं. इसे सत्ता का नशा कहें या जानकारी का अभाव, लेकिन किशन कपूर का ये बयान सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव के समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया को मेनेज करती आई है, लेकिन सोशल मीडिया को कांग्रेस मेनेज नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि आज का वोटर पढ़ा-लिखा है वो किसी के बहकावे में नहीं आता. उन्होंने कहा कि यही वजह है जिससे आज कांग्रेस का पतन हुआ है. बता दें कि किशन कपूर ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ 477623 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल को हराया है.

चंबा: नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर चंबा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जिला की हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर वो लोगों का जन आभार जता रहे हैं. मंगलवार को किशन कपूर चुराह विस क्षेत्र के कल्हेल में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. लोगों को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 553 सीटें हासिल की हैं. सांसद के इस बयान से उनकी जानकारी पर प्रश्न उठना लाजमी है.

किशन कपूर BJP सांसद

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कुल 543 सीटें हैं, जिसमें से एनडीए ने 352 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी ने 303 सीटें जीती हैं. इसे सत्ता का नशा कहें या जानकारी का अभाव, लेकिन किशन कपूर का ये बयान सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव के समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया को मेनेज करती आई है, लेकिन सोशल मीडिया को कांग्रेस मेनेज नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि आज का वोटर पढ़ा-लिखा है वो किसी के बहकावे में नहीं आता. उन्होंने कहा कि यही वजह है जिससे आज कांग्रेस का पतन हुआ है. बता दें कि किशन कपूर ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ 477623 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल को हराया है.


कहते हैं सत्ता का नशा कई बार सिर चढ़ के बोलता हैं शायद यही आजकल किशन कपूर के साथ भी हो रहा है , देश के दुसरे सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले सांसद किशन कपूर अपने चंबा जिला के दो दिवसीय दौरे पे हैं और हर विधान सभा क्षेत्र में लोगों का जन आभार जता रहे है .इसी के चलते आज किशन कपूर चुराह विधान सभा क्षेत्र के कल्हेल में नुक्कड़ जनसभा को संबोधित कर रहे थे सत्ता का नशा ऐसा की मंत्री एव सांसद किशन कपूर को ये मालूम नहीं की एनडीए सरकार में कितने सांसद हैं किशन कपूर जनसभा को संबोधित करते हुए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भाजपा की जेट पे लोगो से रूबरू हो रहे थे उहोने कहा की हमारी पार्टी ने 303 सीटें हासिल की लेकिन जब उन्होंने कहा की हमारी एनडीए की कुल सीटें 553 हासिल की ये बोल गए तो वहां बेठे लोगों भी मुस्करा दिए ,फिलहाल सता का नशा कई बार इस तरह सामने आता है ,

Last Updated : Jun 11, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.