ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर कल्याण ने देश का नाम किया रौशन, घर लौटने पर भव्य स्वागत

विजेता कल्याण सिंह के घर लौटने पर उनका भवय स्वागत किया गया. कल्याण सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. रास्ते में लोगों ने फूल माला और भेंट भी प्रदान की. विधायक विक्रम जरयाल ने कल्याण को यूथ आइकॉन बताया.

कल्याण का घर लौटने पर भव्य स्वागत
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 9:13 AM IST

चंबा: ऑस्ट्रेलिया के समोआ में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद कर भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले चंबा के कल्याण सिंह ने हिमाचल का नाम रौशन किया है.

वीडियो

विजेता कल्याण सिंह के घर लौटने पर उनका भवय स्वागत किया गया. इस मौके पर भटियात के विधायक विक्रम जरयाल भी उपस्थित रहे. विधायक ने कल्याण सिंह की इस उपलब्धि को भट्टियात समेत प्रदेश और देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल बताया. उन्होंने कल्याण को यूथ आइकॉन बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने रजत पदक जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है.

ये भी पढ़े: मौसम ने बदली करवट, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात

भटियात लौटने पर कल्याण सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. रास्ते में लोगों ने फूल माला और भेंट भी प्रदान की. बता दें कि कल्याण पिछड़े जिला चंबा के भटियात क्षेत्र की तारागढ़ पंचायत से संबंध करते हैं. कल्याण ने चैंपियनशिप में 96 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दम दिखाते हुए सिल्वर मेडल देश की झोली में डाला है.

Commonwealth Championship.
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर कल्याण ने देश का नाम किया रौशन

चंबा: ऑस्ट्रेलिया के समोआ में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद कर भारोत्तोलन में सिल्वर मेडल हासिल करने वाले चंबा के कल्याण सिंह ने हिमाचल का नाम रौशन किया है.

वीडियो

विजेता कल्याण सिंह के घर लौटने पर उनका भवय स्वागत किया गया. इस मौके पर भटियात के विधायक विक्रम जरयाल भी उपस्थित रहे. विधायक ने कल्याण सिंह की इस उपलब्धि को भट्टियात समेत प्रदेश और देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल बताया. उन्होंने कल्याण को यूथ आइकॉन बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने रजत पदक जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है.

ये भी पढ़े: मौसम ने बदली करवट, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात

भटियात लौटने पर कल्याण सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. रास्ते में लोगों ने फूल माला और भेंट भी प्रदान की. बता दें कि कल्याण पिछड़े जिला चंबा के भटियात क्षेत्र की तारागढ़ पंचायत से संबंध करते हैं. कल्याण ने चैंपियनशिप में 96 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दम दिखाते हुए सिल्वर मेडल देश की झोली में डाला है.

Commonwealth Championship.
कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर कल्याण ने देश का नाम किया रौशन
Intro:अजय शर्मा, चंबा
ऑस्ट्रेलिया के समोआ में आयोजित जूनियर कामनवेल्थ चैंपियनशिप में देश का झंड़ा बुलंद भारोतोलन में सिल्वर मैडल हासिल करने वाले चंबा के गबरू को जनता ने सलाम ठोंका है। विजेता कल्याण सिंह के घर लौटने पर भटियात के विधायक विक्रम जरयाल की अगुवाई में शुक्रवार को धमाकेदार स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने कल्याण सिंह की इस उपलब्धि को भट्टियात समेत प्रदेश तथा देश के लिए गौरवान्वित करने वाला बताते हुए उसकी पीठ थपथपाई। विधायक बिक्रम जरयाल ने कल्याण को यूथ आईकन बताते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने रजत जीत कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। Body:उन्होने कहा के क्षेत्र के युवा ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर हिमाचल व चंबा के नाम का डंका बजाया है वहीं भट्टियात् वेल्फेयर कमेट्टी व विश्व हिंदू परिषद प्रखंड चुवाड़ी के अध्यक्ष अभिनय सौंधी तथा अन्य सदस्यों ने कल्याण को भगवद् गीता तथा 3100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की गई।Conclusion:बता दे कि कल्याण पिछड़े जिला चंबा के भटियात क्षेत्र की तारागढ़ पंचायत से संबंध करते है। कल्याण ने चैंपियनशिप में 96 किलोग्राम भार वर्ग में अपना दम दिखाते हुए सिल्वर मैडल देश की झोली में डाला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.