ETV Bharat / state

4 दिन से लापता गाड़ी चमेरा बांध से बरामद, गाड़ी में सवार 2 लोग अभी भी लापता

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:35 PM IST

खड़ामुख में चमेरा-3 बांध से एक बोलेरो गाड़ी को दुर्घटना के 4 दिन बाद बांध खाली करने पर निकाला गया. गाड़ी में 2 लोग भी सवार थे, लेकिन अभी तक जांच के दौरान उनका पता नहीं चल पाया है.

jeep recoverd from chamera 3 dam

चंबाः भरमौर एनएच पर खड़ामुख में स्थित चमेरा 3 के बांध में गिरे वाहन को चार दिन बाद बरामद किया गया. शनिवार को बांध खाली करने के बाद को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया. बहरहाल वाहन चालक समेत एक अन्य सवार का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि के खडामुख स्थित चमेरा 3 के बांध में एक बोलेरो गाड़ी दो लोगों के समेत गिरने की आशंका जताई गई थी. बांध से सटी सड़क में वाहन से गिरा कुछ सामान भी मिलने के कारण डीएसपी अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर बांध खाली करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को बांध से बाहर निकाला गया.

वीडियो

4 सिंतबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी. मालिक के मुताबिक गाड़ी को लेकर ड्राइवर विनोद कुमार एक अन्य व्यक्ति भगवान दास के साथ गया था. उसी दिन रात को ड्राइवर ने बताया था कि वह भरमौर से लौट आया है. उसके बाद ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया.वाहन मालिक ने खुद घटनास्थल पर मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की थी. लिहाजा बांध खाली करने के बाद बांध में वाहन दिखाई दिया और बांध से बाहर निकाला गया.

शनिवार को एडीएम भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी और थाना प्रभारी नितिन चौहान भी मौके पर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

चंबाः भरमौर एनएच पर खड़ामुख में स्थित चमेरा 3 के बांध में गिरे वाहन को चार दिन बाद बरामद किया गया. शनिवार को बांध खाली करने के बाद को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया. बहरहाल वाहन चालक समेत एक अन्य सवार का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि के खडामुख स्थित चमेरा 3 के बांध में एक बोलेरो गाड़ी दो लोगों के समेत गिरने की आशंका जताई गई थी. बांध से सटी सड़क में वाहन से गिरा कुछ सामान भी मिलने के कारण डीएसपी अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर बांध खाली करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ी को बांध से बाहर निकाला गया.

वीडियो

4 सिंतबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी. मालिक के मुताबिक गाड़ी को लेकर ड्राइवर विनोद कुमार एक अन्य व्यक्ति भगवान दास के साथ गया था. उसी दिन रात को ड्राइवर ने बताया था कि वह भरमौर से लौट आया है. उसके बाद ड्राइवर से संपर्क नहीं हो पाया.वाहन मालिक ने खुद घटनास्थल पर मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की थी. लिहाजा बांध खाली करने के बाद बांध में वाहन दिखाई दिया और बांध से बाहर निकाला गया.

शनिवार को एडीएम भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी और थाना प्रभारी नितिन चौहान भी मौके पर सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

Intro:अजय शर्मा, चंबा
भरमौर एनएच पर खड़ामुख स्थित चमेरा चरण तीन के बांध में चौथे दिन बरामद कर लिया है। आज बांध को खाली करने के बाद वाहन भीतर दिखा। अलबता क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाल लिया है। जबकि वाहन चालक समेत एक अन्य सवार का कुछ भी पता नहीं चल सका है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Body:बता दे कि एक वाहन के खडामुख स्थित चमेरा तीन के बांध में दो लोगों समेत गिरने की अंशका जताई गई थी। चूंकि बांध से सटी सड़क में वाहन से गिरा कुछ सामान मिला था और बांध में वाहननुमा कुछ दिखा था। जिस पर मौके पर पहुंचे डीएसपी अजय कुमार ने बांध खाली करने को कहा था। चार सिंतबर को रजेरा से एक बोलेरो गाड़ी सवारियां लेकर भरमौर गई थी। वाहन मालिक के मुताबिक गाड़ी को लेकर उसका विनोद कुमार एक अन्य व्यक्ति भगवान दास के साथ गया था। उसी दिन रात को चालक ने बताया था कि वह भरमौर से लौट आया है और लाहल के पास पहुंचा है। उसके बाद चालक से संपर्क नहीं हो पाया । वहीं खुद को वाहन मालिक बताने वाले व्यक्ति ने हादसे वाली जगह मिले सामान की शिनाख्त डीएसपी के समक्ष की थी। लिहाजा सुबह बांध खाली करने के बाद दोपहर बाद बांध में हादसे का शिकार वाहन दिखा। Conclusion:वहीं शनिवार को एडीएम भरमौर पीपी सिंह, एसडीएम मनीष सोनी और थाना प्रभारी नितिन चौहान भी मौके पर सर्च आप्रेशन का जायजा लेने पहुंचे। बहरहाल क्रेन की मदद से बांध से वाहन को निकाल लिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.