चंबाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला है. रविवार सुबह से ही जिला मुख्यालय पर सभी दुकानें बंद है. लोगों ने भी एहतियात के तौर पर अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे हैं.
रविवार सुबह से ही जिला चंबा की ज्यादातर दुकानें बंद रही. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है. हालांकि इस दौरान पुलिस के जवान सड़कों पर गश्त करते जरूर नजर आए.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. पीएम मोदी के आह्वान पर हिमाचल के लोगों ने भी भरपूर समर्थन दिया है.
पढ़ेंः जनता कर्फ्यू: शिमला के मॉल रोड पर शराब की दुकान खुली, डीसी ने ठेका बंद करने के दिए निर्देश