ETV Bharat / state

पर्यावरण को बचाना है, चंबा में वन अधिकारी ने खुद खरीद कर लगाए एक लाख से अधिक पौधे - वन विभाग अधिकारी

वन विभाग अधिकारी जगजीत चावला ने चंबा में एक नर्सरी में अलग-अलग तरह की कई प्रजाति के पौधे तैयार करने की मुहीम चलाई हैं. वन विभाग में नौकरी करने के बावजूद पौधौं के बीज खुद खरीद कर समाज के लिए पर्यावरण सरंक्षण का बतौर उदाहरण पेश कर रहे हैं.

वन विभाग अधिकारी
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:14 AM IST

चंबा: जिला में वन विभाग अधिकारी जगजीत चावला ने पिछले तीन सालों में एक नर्सरी में एक लाख से अधिक पौधे लगाये हैं. जगजीत चावला द्वारा लगाए सभी पौधे अलग अलग प्रजाति के है, जिनमें त्रिठा, आंवला, कैथ, अनार, देवदार सहित 17 अलग किस्मों के पौधे हैं.

इन पौधे को लगाने के बाद जगजीत चावला इन्हें चंबा जिला के अलग अलग क्षेत्रों में प्लाटेशन के लिए भेजते हैं जिससे जिला के हर क्षेत्र को हरा भरा रखा जा सके. इन पौधों में कई प्रजातियां ऐसी भी हैं जिनके बीज चंबा व प्रदेश में उपलब्ध नहीं हैं. वन विभाग में नौकरी करने के बावजूद भी जगजीत चावला इन पौधौं के बीजों को खुद खरीद कर लाते हैं ताकि अधिक से अधिक पौधे इस नर्सरी में तैयार किये जा सकें.

जगजीत चावला
जगजीत चावला ने इस नर्सरी में एक लाख से अधिक पौधे लगाये हैं.

ब्लॉक अधिकारी जगजीत चावला ने बताया कि मॉडर्न नर्सरी का कार्य 1998 में शुरू हुआ था लेकिन उस वक्त यहां पौधों की प्रजाति बहुत कम थी लेकिन अब उन्होंने अलग-अलग तरह की कई प्रजाति के पौधे तैयार करने की मुहीम चलाई है, जिसमें काफी पौधे तैयार हो रहे हैं.

मोहडी मॉडर्न नर्सरी, जगजीत चावला
जगजीत चावला पौधे लगाने के बाद अलग क्षेत्रों में प्लांटेशन के लिए भेजते हुए.

ये भी पढ़े: प्रदेश कॉलेजों के लिए 2030 तक स्वतंत्र दर्जा लेना अनिवार्य, नीतियों में छूट के लिए भेजें जाएंगे सुझाव

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद पर्यावरण को बचाना और इसके लिए काम करना है ताकि प्रदेश व चंबा हरा भरा रह सके. ऐसे में जगजीत चावला जैसे वन विभाग अधिकारी समाज के लिए पर्यावरण सरंक्षण का बतौर उदाहरण है जिससे समाज का हर वर्ग पर्यावरण के सरंक्षण में देना चाहेगा.

चंबा: जिला में वन विभाग अधिकारी जगजीत चावला ने पिछले तीन सालों में एक नर्सरी में एक लाख से अधिक पौधे लगाये हैं. जगजीत चावला द्वारा लगाए सभी पौधे अलग अलग प्रजाति के है, जिनमें त्रिठा, आंवला, कैथ, अनार, देवदार सहित 17 अलग किस्मों के पौधे हैं.

इन पौधे को लगाने के बाद जगजीत चावला इन्हें चंबा जिला के अलग अलग क्षेत्रों में प्लाटेशन के लिए भेजते हैं जिससे जिला के हर क्षेत्र को हरा भरा रखा जा सके. इन पौधों में कई प्रजातियां ऐसी भी हैं जिनके बीज चंबा व प्रदेश में उपलब्ध नहीं हैं. वन विभाग में नौकरी करने के बावजूद भी जगजीत चावला इन पौधौं के बीजों को खुद खरीद कर लाते हैं ताकि अधिक से अधिक पौधे इस नर्सरी में तैयार किये जा सकें.

जगजीत चावला
जगजीत चावला ने इस नर्सरी में एक लाख से अधिक पौधे लगाये हैं.

ब्लॉक अधिकारी जगजीत चावला ने बताया कि मॉडर्न नर्सरी का कार्य 1998 में शुरू हुआ था लेकिन उस वक्त यहां पौधों की प्रजाति बहुत कम थी लेकिन अब उन्होंने अलग-अलग तरह की कई प्रजाति के पौधे तैयार करने की मुहीम चलाई है, जिसमें काफी पौधे तैयार हो रहे हैं.

मोहडी मॉडर्न नर्सरी, जगजीत चावला
जगजीत चावला पौधे लगाने के बाद अलग क्षेत्रों में प्लांटेशन के लिए भेजते हुए.

ये भी पढ़े: प्रदेश कॉलेजों के लिए 2030 तक स्वतंत्र दर्जा लेना अनिवार्य, नीतियों में छूट के लिए भेजें जाएंगे सुझाव

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद पर्यावरण को बचाना और इसके लिए काम करना है ताकि प्रदेश व चंबा हरा भरा रह सके. ऐसे में जगजीत चावला जैसे वन विभाग अधिकारी समाज के लिए पर्यावरण सरंक्षण का बतौर उदाहरण है जिससे समाज का हर वर्ग पर्यावरण के सरंक्षण में देना चाहेगा.

Intro:इस अधिकारी ने पेश की मिसाल अलगअलग प्रजाति के लगा दिए एक लाख से अधिक पोधे , बीज के लिए अपनी जेब से भी खर्च करते है पैसा ,चंबा को हरा भरा रखना मकसद .

स्पेशल रिपोर्ट

"कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मज्निल खुद व खुद मिल जाती है" जी हाँ यही कारनामा कर दिखाया है मोहडी मॉडर्न नर्सरी के ब्लाक अधिकारी जगजीत चावला ने ,जगजीत चावला पिछले तीन सालो से अपनी सेवाएं दे रहे है लेकिन उनके प्रयास उक्त नर्सरी और पर्यावरण के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नही हैं , उक्त नर्सरी में इस वक्त एक लाख से अधिक पोधे लगाये गए हैं जो अलग अलग प्रजाति के है जिनमे त्रिठा,आम्बला ,कैथ ,अनार ,देवदार ,वन ,सहित 17 अलग किस्मो के पोधे लगाये गए हैं ,सबसे बड़े मजे की बात ये हैं की जगजीत चावला इन पोधे को लगाने के बाद चंबा जिला के अलग क्षेत्रों में प्लाटेशन के लिए देते हैं ताकि अलग अलग क्षेत्रों को हरा भरा रखा जाए ,कई तरह की प्रजाति ऐसी भी है जिनके बीज यहाँ यानी चंबा सहित प्रदेश में नहीं मिलते लेकिन जगजीत चावला खुद वन विभाग में नौकरी करने के बाबजूद उन बीजो को अपने पैसों से लाते हैं जो कबीले तारीफ है ,ताकि अधिक से अधिक पोधे इस मॉडर्न नर्सरी में तैयार किये जाए ,ऐसे होनहार अधिकारियों की समाज को जरूरत हैं ताकि पर्यावरण के साथ हर उस ऐसे स्थान पे पोधे रोप जाए जहाँ पेड़ नहीं है ,जगजीत चावला की पहल की चारो तरफ तारीफ हो रही हैं Body:,कहते हैं किसी के पास बहुत कुछ होता हैं लेकिन कुछ लोगों के पास कुछ नहीं ,लेकिन जगजीत चावला जैसे अधिकारी ऐसे ही वन विभाग को आगे लेकर जाएंगे तो वो दिन दूर नहीं जब समाज का हर वर्ग भी पर्यावरण के सरंक्षण के लिए सहयोग करेगा ,और चंबा जिला हरा भरा दिखाई देगा ,Conclusion:वहीँ दूसरी और मोहडी नर्सरी में बतौर ब्लाक अधिकारी अपनी सेवाएं देने वाले जगजीत चावला ने दूरदर्शन से बातचीत करते हुए कहा की यहाँ की मॉडर्न नर्सरी में 1998 में कार्य शुरू हुआ था लेकिन उस वक्त यहाँ पोधो की प्रजाति का थी लेकिन हमने अलग अलग तरह की कई प्रजाति के पोधे तैयार करने मुहीम चलाई हैं जिसमे काफी पोधे तैयार हो रहे हैं हमारा मुख्य मकसद अपने पर्यावरण को कैसे बचाना है इसको लेकर काम कर रहे हैं इस नर्सरी में अभी एक लाख से अधिक पोधे लगाये कुछ हमने प्लान्टेशन के लिए भेज दिए हैं कई तरह के बीज अनहि मिलते हैं तो में खुडी लाता काफी सकूं मिलता है ,चंबा हरा भरा रहे यही चाहत हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.