चम्बाः जिले में पुल टूटने का सिलसिला जारी है, ऐसा ही एक मामला आज चंबा मुख्यालय के साथ लगते करीयां भढ़िया मार्ग को जोड़ने वाला रावी नदी के ऊपर बना लोहे का पुल जो एक भारी भरकम टिप्पर की वजह से एक तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
दरअसल भड़िया पंचायत व उसके आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीणों को आने-जाने का यह एकमात्र पुल था जो एनएचपीसी द्वारा बनाया गया था. इस पर भारी वाहन का आना जाना वर्जित था, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते आज यह पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. आज सुबह एक टिप्पर मलबे से पूरी तरह से लदा हुआ था जैसे ही यह टिप्पर पुल से गुजरने लगा पुल एक तरफ से करीब 4 फुट नीचे धंस गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पर पुल के नीचे लगी दीवार ने पुल को गिरने से बचा लिया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा प्रशासन
पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस और एसडीएम चम्बा मौके पर पहुंचे. एसडीम चंबा शिवम प्रताप ने पुल को पुल से टिप्पर को हटाने के आदेश दिए साथ ही ग्रामीण इस पुल से किस तरह से अब आर-पार होंगे उसके लिए भी उन्होंने वहां पर मौजूद एनएचपीसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सलाह मशवरा किया. कड़ी मशक्कत के बाद टिप्पर को वहां से निकाला गया और अब यहां आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने फिलहाल ट्रक को कब्जे में कर लिया है और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.
जल्द से इस पुल को ठीक करने की किया आग्रह
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह एक टिप्पर की वजह से यह पुल पूरी तरह से टूट चुका है. उन्होंने बताया कि पहले भी यहां सामने सड़क टूटी थी, जिसकी वजह से उन्हें आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी, करीब 2 महीने पहले ही यह रास्ता बहाल किया गया था, लेकिन अब यह समस्या और बढ़ गई है. उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से इस पुल को ठीक किया जाए ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो.
जल्द ही पुल के रिपेयर कार्य दिया जाएगा शुरू
वहीं, एसडीएम चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि एक टिप्पर की वजह से भढ़िया पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. तुरंत उन्होंने मौके पर पहुंचकर यहां जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है और साथ ही इस पुल का जितना भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई ट्रक मालिक से ही की जाएगी और जल्द ही इस पुल को रिपेयर करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि लोगों को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़ेंः- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति एचके चौधरी की ईटीवी भारत से खास बातचीत