चंबाः जिला चंबा के क्षेत्रीए अस्पताल के लिए 100 बिस्तरों का नए भवन का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन भवन में असुविधाएं होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि न तो यहां पीने को पानी सुचारू रूप से उपलब्ध है और ना ही यहां सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान दिया जा रहा है.
इलाज के लिए आए लोगों ने बाताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की हालत दयनीय है. शौचालय में इतनी गंदगी पड़ी है कि एक ही शौचालय में स्त्री और पुरुषों को जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से यहां काफी दिक्कत होती है. वहीं, बाथरूम में पानी ना होने की वजह से दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं.
लोगों का कहना है कि अस्पताल में रोजाना सुबह 11 बजे पहले हॉस्पिटल का मुख्य गेट बंद कर दिया जाता है जिसकी वजह से अगर किसी मरीज को पानी पीना हो तो उसे काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है. दूसरी ओर हॉस्पिटल में लगी टंकियां ओवरफ्लो हो रही हैं, लेकिन सप्लाई की उचित व्यवस्था ना होने की वजह से यहां के नलों में पानी नहीं आ रहा है.
लोगों ने अस्पताल प्रशासन व सरकार से मांग करते हुए कहा कि यहां पर सुविधाओं को सुचारू बनाया जाना चाहिए ताकि मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल आने पर कोई परेशानी न हो. दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए प्रयास जारी है, जल्द ही लोगों की समस्याओं को निपटारा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- माइनस तापमान में 2762 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, तैयारियां पूरी