चंबाः विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी के भलेई में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया गया. बुधवार को आयोजित इस जनमंच में करीब 140 शिकायतें दर्ज की गई. जिनमें से सभी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जनमंच लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है. प्री जनमंच में 100 शिकायतें आई थी, जिनमें से दो-तीन शिकायतों को छोड़कर सभी को निपटा दिया गया था. साथ ही बुधवार को आयोजित जनमंच में 140 के करीब शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया.
इस जनमंच में उद्योग मंत्री बिक्रम सिहं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़े सीमेंट के दामों को लेकर सरकार गंभीर है. सभी सीमेंट कंपनियों को 1 सप्ताह का समय दिया गया है. इसके बाद सरकार सीमेंट कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
इसके साथ ही बिक्रम सिंह ने बताया कि चंबा के सिकरी धार सीमेंट प्लांट को लेकर सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई कंपनी आगे नहीं आई है. सरकार इस इलाके में सड़क बनाएगी, जिसके बाद ही चंबा के लोगों को यह तोहफा मिल पाएगा.