चंबा: जिला के सलूणी क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बाड़का में एक पति ने पत्नी पर दराटी से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. इस जानलेवा हमले में महिला के चेहरे और गले में गंभीर चोटें आई हैं. महिला को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
महिला की पहचान उमा निवासी गांव पटोतरी डाकघर बाड़का के रूप में हुई. आरोपी पति जर्म सिंह घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था. मामले की सूचना मिलते ही तेलका चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत की अगुवाई में आरोपी को बाड़का से नड्डल जंगल के रास्ते एक घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने किहार थाना में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-307 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार दंपती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी बीच आरोपी जर्म सिंह ने घर में रखी दराटी उठाई और पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में महिला बूरी तरह से लहूलुहान हो गई. महिला के चेहरे और गले पर गंभीर चोटें आई हैं.
घटाना के तुरंत बाद महिला को अन्य ग्रामीणों ने उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने महिला को चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने बताया कि पति ने पत्नी को दराटी से मारा है. जिसके चलते पत्नी का जबड़ा टूट गया और आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार