चंबा: एचआरटीसी डिपो चंबा में चालकों-परिचालकों को रात्रि भत्ता और ओवरटाइम को डकारने की जांच के लिए शिमला और धर्मशाला से टीमें पहुंची, लेकिन जिस कैशियर पर राशि को डकारने का आरोप लगाया जा रहा वह कैशियर सेवानिवृत के पहले ही लापता हो गया.
जानकारी के मुताबिक कैशियर को मंगलवार को सेवानिवृत होना था, लेकिन वह सोमवार को ही लापता हो गया. परिजनों ने तलाश किया, लेकिन नहीं मिलने पर गुमशुदगी की शिकायत थाने में की गई. विभाग के आरएम ने बताया कि कैशियर सोमवार को लंच करने गया था, लेकिन वापिस नहीं लौटा.
गौरतलब हो कि चंबा एचआरटीसी डिपो डिपो में 400 चालकों, परिचालकों का ओवरटाइम और रात्रि भत्ता एक कर्मचारी के खाते में जमा होने का मामला परिवहन मजदूर संघ ने शिमला में उठाया था.
मामले में कार्रवाई न होने पर मजदूर संघ ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी. इसके बाद शिमला और धर्मशाला से 2 टीमें मामले की जांच कर रही. मामले की जांच के लिए शिमला-धर्मशाला की टीमें 4 दिन से रिकॉर्ड खंगाल रही हैं.
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रंहोत्रा ने बताया केशियार लंच करने के लिए घर गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं आया. उसकी सेवानिवृत्ति भी थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिवार ने भी काफी तलाश किया, हालांकि हमने तलाश किया पर पता नहीं चला. इस प्रकरण में जांच चल रही है टीमें लगातार रिकॉर्ड की जांच कर रही हैं. उसके बाद ही पूरी कहानी सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ें : चंबा में 7400 से अधिक लोगों की सैंपलिंग, 52 संक्रमितों में से 44 लौटे घर