चंबा: रावी नदी पर निर्माणाधीन बजोली-होली जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य करने वाली गैमन कंपनी के वर्करों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. कंपनी प्रबंधन ने निर्माण कार्य को बंद रखने की अवधि फिर बढ़ा दी है.
कंपनी ने 29 फरवरी तक काम को ले ऑफ रखने का निर्णय लिया है. कंपनी प्रबंधन की ओर से एक नोटिस भी जारी कर दिया गया है, हांलाकि कंपनी प्रबंधन की ओर से ले ऑफ की अवधि बढ़ाने को लेकर कोई भी वजह नोटिस में नहीं बताई गई है. कुल-मिलाकर कंपनी की ओर से काम बंद रखने की अवधि लगातार बढ़ने से हजारों वर्कर की मुश्किलें भी बढ़ जाएगी.
बता दें कि प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी गैमन ने पहले खराब मौसम और बर्फबारी का हवाला देते हुए परियोजना का निर्माण कार्य बंद रखने का निर्णय लिया था. इसके बाद से कंपनी प्रबंधन लगातार कार्य बंद रखने की अवधि को बढ़ा रही है, हांलाकि मौजूदा समय में क्षेत्र में मौसम खुल चुका है और काफी हद तक ठंड से भी निजात मिल गयी है.
जानकारी के अनुसार गैमन प्रबंधन की ओर से 14 फरवरी को नोटिस में इस ले ऑफ की अवधि को इंडस्ट्रीयल डिस्पयूट एक्ट 1947 के आधार पर ट्रीट करने की बात कही है. वहीं, परियोजना में कार्यरत वर्करों को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान कंपनी की ओर से नहीं किया गया है, जिस कारण वर्करों को भी आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है.
ये भी पढें: प्रदेश में हो रहा अवैध शिकार, पालमपुर में वन विभाग ने 3 आरोपियों से बरामद किए 7 मरे हुए मोनाल