ETV Bharat / state

Himachal Weather: हिमाचल में अभी और बिगड़ेगा मौसम, इस जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. चंबा जिले में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, खराब मौसम को देखते हुए जिला वासियों के लिए प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर दी है. (Himachal Weather News) (Rain alert in Chamba)

Himachal Weather Update.
चंबा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी.
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 2:03 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश का कहर अभी और चलने वाला है. इस बार बरसात ने प्रदेश भर में खूब तांडव मचाया है. प्रदेश में आई त्रासदी के निशान हर ओर मौजूद हैं. इस बीच मौसम विभाग शिमला ने चंबा जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिला वासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.

चंबा में बारिश का अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में जाने और पहाड़ी इलाकों में जाने से परहेज करें. खराब मौसम में ऊंचाई वाली जगहों पर जाने और ट्रैकिंग को भी अवॉइड करें. बिजली चमकने की स्थिति में घर पर ही रहें. बारिश के मौसम में नदी नालों से दूर रहें और ज्यादा जरूरत होने पर घरों से निकले अन्यथा बारिश में घरों में सुरक्षित रहें. प्रशासन ने गांव के पंयाचत प्रधानों व उपप्रधानों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.

हिमाचल में मानसून की तबाही: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून का ये सीजन तबाही लेकर आया है. प्रदेश में बारिश की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि हिमाचल में इस बार बरसात के कारण 52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते 158 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 189 लोग बारिश के दौरान घायल हुए हैं.

बारिश ने रोकी हिमाचल की रफ्तार: जानकारी के मुताबिक हिमाचल में भारी बारिश के कारण अभी तक 700 सड़कें बंद हैं. प्रदेश में करीब 7400 जल परियोजनाओं को बारिश से नुकसान पहुंचा है. 6000 परिवार बेघर हो गए हैं. 1648 गौशालाएं ढह गई है. कुल मिला कर इस बार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढे़ं: Himachal Monsoon: मानसून सीजन में अब तक 158 की मौत, ₹5200 करोड़ का नुकसान, 5969 घर क्षतिग्रस्त

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश का कहर अभी और चलने वाला है. इस बार बरसात ने प्रदेश भर में खूब तांडव मचाया है. प्रदेश में आई त्रासदी के निशान हर ओर मौजूद हैं. इस बीच मौसम विभाग शिमला ने चंबा जिले में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा जिला वासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.

चंबा में बारिश का अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान लैंडस्लाइड संभावित इलाकों में जाने और पहाड़ी इलाकों में जाने से परहेज करें. खराब मौसम में ऊंचाई वाली जगहों पर जाने और ट्रैकिंग को भी अवॉइड करें. बिजली चमकने की स्थिति में घर पर ही रहें. बारिश के मौसम में नदी नालों से दूर रहें और ज्यादा जरूरत होने पर घरों से निकले अन्यथा बारिश में घरों में सुरक्षित रहें. प्रशासन ने गांव के पंयाचत प्रधानों व उपप्रधानों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.

हिमाचल में मानसून की तबाही: गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में मानसून का ये सीजन तबाही लेकर आया है. प्रदेश में बारिश की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि हिमाचल में इस बार बरसात के कारण 52 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते 158 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 189 लोग बारिश के दौरान घायल हुए हैं.

बारिश ने रोकी हिमाचल की रफ्तार: जानकारी के मुताबिक हिमाचल में भारी बारिश के कारण अभी तक 700 सड़कें बंद हैं. प्रदेश में करीब 7400 जल परियोजनाओं को बारिश से नुकसान पहुंचा है. 6000 परिवार बेघर हो गए हैं. 1648 गौशालाएं ढह गई है. कुल मिला कर इस बार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढे़ं: Himachal Monsoon: मानसून सीजन में अब तक 158 की मौत, ₹5200 करोड़ का नुकसान, 5969 घर क्षतिग्रस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.