ETV Bharat / state

आया मौसम सर्दी का...भरमौर-पांगी में हिमपात, घरों में दुबके लोग - Cold outbreak in tribal areas

चंबा में शनिवार को भी दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुका छुपी का दौर जारी रहा. जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उंचाई पर बसे गांवों सुराल, भटोररियां, कमार-परमार गांवों में दो से तीन इंच हिमपात हुआ है.

भरमौर-पांगी में हिमपात.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 6:35 PM IST

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में दो से तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई. वहीं, शुक्रवार शाम से ही निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है और ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है.

चंबा में शनिवार को भी मौसम खराब रहा. शनिवार को भी दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुका छुपी का दौर जारी रहा. जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उंचाई पर बसे गांवों सुराल, भटोररियां, कमार-परमार गांवों में दो से तीन इंच हिमपात हुआ है. वहीं, भरमौर के भरमाणी माता मंदिर समेत कुगती, क्वारसी, क्यूर गांवों में भी बर्फ के फाहे गिरे है.

वीडियो.

बता दें कि मौसम विभाग ने 23 नबंवर तक भारी बारिश और हिमपात होने की अंशका जताते हुए चंबा जिला में अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर मौसम के मिजाज बिगड़ने के साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है. हालात यह है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की की कोशिश कर रहे हैं.

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में दो से तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई. वहीं, शुक्रवार शाम से ही निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है और ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है.

चंबा में शनिवार को भी मौसम खराब रहा. शनिवार को भी दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुका छुपी का दौर जारी रहा. जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उंचाई पर बसे गांवों सुराल, भटोररियां, कमार-परमार गांवों में दो से तीन इंच हिमपात हुआ है. वहीं, भरमौर के भरमाणी माता मंदिर समेत कुगती, क्वारसी, क्यूर गांवों में भी बर्फ के फाहे गिरे है.

वीडियो.

बता दें कि मौसम विभाग ने 23 नबंवर तक भारी बारिश और हिमपात होने की अंशका जताते हुए चंबा जिला में अलर्ट जारी किया है. कुल मिलाकर मौसम के मिजाज बिगड़ने के साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है. हालात यह है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की की कोशिश कर रहे हैं.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी के ऊंचाई पर बसे गांवों में दो से तीन इंच ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि पहाड़ो पर भारी हिमपात हुआ है और यह क्रम अभी भी जारी है। वहीं क्षेत्रों के निचले इलाकों में शुक्रवार शाम को बारिश का दौर आरंभ होने के बाद शनिवार को भी रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। लिहाजा तापमान में भी यहां पर भारी गिरावट दर्ज हुई है और ठंड़ का प्रकोप भी यहां पर बढ़ गया है।
Body:बता दें कि मौसम विभाग ने 23 नबंवर तक भारी बारिश और हिमपात होने की अंशका जाहिर करते हुए चंबा जिले में अलर्ट जारी किया है। लिहाजा जिले में शुक्रवार को ही मौसम ने करवट बदल ली और शनिवार को भी मौसम बिगडैल रूख अपनाए हुए है। जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी के उंचाई पर बसे गांवों सुराल, भटोररियांं, कमार-परमार आदि गांवों में दो से तीन इंच हिमपात हुआ है। वहीं भरमौर क्षेत्र के भरमाणी माता मंदिर समेत कुगती, क्वारसी, क्यूर आदि गांवों में बर्फ के फाहें गिरे है। उधर, शनिवार को दिन भर जिले में बादलों और सूरज के बीच लुकाछुपी का दौर रहा, तो रूक-रूक कर बारिश भी हुई है। Conclusion:कुल- मिलाकर मौसम के मिजाज बिगड़ने के साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में ठंड़ का प्रकोप भी बढ़ गया है। हालात यहां तक पहुंच चुके है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए है। वहीं बाजारों में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की जुगत भिड़ाते नजर आ रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.