ETV Bharat / state

हंसराज रघुवंशी के नाम रही अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के चौथी सांस्कृतिक संध्या, स्टेज पर पहुंचते ही मचाया धमाल - hansraj raghuvanshi performed in minjar mela chamba

जिला के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश के सुपरस्टार युवा गायक हंसराज रघुवंशी के नाम रही. हंसराज रागुवंशी ने स्टेज पर शिव के कई गाने गाए, जिन पर लोगों ने जमकर डांस किया.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 2:29 PM IST

चंबा: जिला के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश के सुपरस्टार युवा गायक हंसराज रघुवंशी के नाम रही. हंसराज राघुवंशी के मंच पर पहुंचते ही लोग झूमना शुरू हो गए. लोगों ने जोरदार सीटियों से रघुवंशी का स्वागत किया और उनके गानों पर जमकर डांस भी किया.

बता दें कि हंसराज रघुवंशी जब अपनी प्रस्तुती देने के लिए मंच पर पहुंचे, तो लोगों की दीवानगी देखते ही बनी. लोगों ने जोरदार सीटियों व तालियों से हंसराज का स्वागत किया. मंच पर पहुंचते ही रघुवंशी ने शिव भोले के भजनों से पंडाल मदहोश कर दिया. रघुवंशी ने स्टेज पर शिव के कई गाने गाए, जो लोगों को बेहद पसंद आए. लोग हंसराज रघुवंशी को बाबा हंसराज रघुवंशी भी कहते हैं.

वीडियो

हंसराज रघुवंशी एक ऐसे गायक हैं, जिन्होंने छह महीने में पूरे देश में अपनी गायकी का डंका बजाया है. हंसराज की एल्बम मेरा भोला है भंडारी काफी हिट हुई है. भोले के भक्त का जादू इन दिनों हिमाचल में खूब देखने को मिल रहा है. भोले नाथ के गानों के लिए मशहूर गायक का हर कोई दीवाना है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी

चंबा: जिला के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश के सुपरस्टार युवा गायक हंसराज रघुवंशी के नाम रही. हंसराज राघुवंशी के मंच पर पहुंचते ही लोग झूमना शुरू हो गए. लोगों ने जोरदार सीटियों से रघुवंशी का स्वागत किया और उनके गानों पर जमकर डांस भी किया.

बता दें कि हंसराज रघुवंशी जब अपनी प्रस्तुती देने के लिए मंच पर पहुंचे, तो लोगों की दीवानगी देखते ही बनी. लोगों ने जोरदार सीटियों व तालियों से हंसराज का स्वागत किया. मंच पर पहुंचते ही रघुवंशी ने शिव भोले के भजनों से पंडाल मदहोश कर दिया. रघुवंशी ने स्टेज पर शिव के कई गाने गाए, जो लोगों को बेहद पसंद आए. लोग हंसराज रघुवंशी को बाबा हंसराज रघुवंशी भी कहते हैं.

वीडियो

हंसराज रघुवंशी एक ऐसे गायक हैं, जिन्होंने छह महीने में पूरे देश में अपनी गायकी का डंका बजाया है. हंसराज की एल्बम मेरा भोला है भंडारी काफी हिट हुई है. भोले के भक्त का जादू इन दिनों हिमाचल में खूब देखने को मिल रहा है. भोले नाथ के गानों के लिए मशहूर गायक का हर कोई दीवाना है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी

Intro:अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले के चोथी सांस्कृतिक संध्या पे हंस राज रघुवंशी ने लोगों को झूमने पे किया मजबूर , मेरा भोला हैं भंडारी से मिली ख्याति

चंबा जिला का अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले की चोथी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदश के सुपरस्टार युवा गायक हंस राज रघुवंशी के नाम रही है आपको बताते चले हंस राज रागुवंशी ऐसे मात्र गायक है जिन्होंने छे महीने में पूरे भारत वर्ष में अपनी गायकी का डंका बजाया हैं ,हंस राज इ अपनी पहली एल्बम मेरा भोला हैं भंडारी करें नदी की सवारी शभु नाथ रे ,इस तरह के भोले के भक्त का जादू इन सीनों हिमाचल में खूब चढ़ कर देखने को मिल रहा है ,अगर यु कहें तो इस युवा गायक ने कई गायकों के लिएं मुसीबत खड़ी कर दी हैं ,भोले नाथ के गानों के लिए एक मात्र मशहूर गायक का हर कोई दीवाना हैं ,Body:जब हंस राज रागुवंशी अपनी प्रस्तुती देने के लिए मंच पे पहुंचे तो लोगों की दीवानगी देखते ही बनी लोगों ने जोर दार सीटियों से स्वागत किया जिसे देखने के बाद उन्होंने शिव भोले के वो सभी गाने गाए जिन्हें लोग हिमाचल में पसनद करते हैं हालंकि इन्ही गानों से लोग इन्हें बाबा हंस राज रघुवंशी भी कहते है Conclusion:मंच पर पहुँचने पर हंस राज ने एक से बढ़कर शिव भोले के भजनों से पंडाल मदहोश कर दिया लोगों की दीवानगी देहने लायल थी क्या युवा क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग सब लोगों ने हंस राज के गानों पे खूब डांस डाला ,
Last Updated : Aug 1, 2019, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.