चंबा: जिला के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश के सुपरस्टार युवा गायक हंसराज रघुवंशी के नाम रही. हंसराज राघुवंशी के मंच पर पहुंचते ही लोग झूमना शुरू हो गए. लोगों ने जोरदार सीटियों से रघुवंशी का स्वागत किया और उनके गानों पर जमकर डांस भी किया.
बता दें कि हंसराज रघुवंशी जब अपनी प्रस्तुती देने के लिए मंच पर पहुंचे, तो लोगों की दीवानगी देखते ही बनी. लोगों ने जोरदार सीटियों व तालियों से हंसराज का स्वागत किया. मंच पर पहुंचते ही रघुवंशी ने शिव भोले के भजनों से पंडाल मदहोश कर दिया. रघुवंशी ने स्टेज पर शिव के कई गाने गाए, जो लोगों को बेहद पसंद आए. लोग हंसराज रघुवंशी को बाबा हंसराज रघुवंशी भी कहते हैं.
हंसराज रघुवंशी एक ऐसे गायक हैं, जिन्होंने छह महीने में पूरे देश में अपनी गायकी का डंका बजाया है. हंसराज की एल्बम मेरा भोला है भंडारी काफी हिट हुई है. भोले के भक्त का जादू इन दिनों हिमाचल में खूब देखने को मिल रहा है. भोले नाथ के गानों के लिए मशहूर गायक का हर कोई दीवाना है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी