चंबा: हिमाचल सरकार पूरे प्रदेश भर में लोगों की सहूलियत के लिए विकासात्मक कार्यों को निरन्तर करती रही है. कई नई योजनाओं के तहत लोगों को सुविधा देने के लिए कार्य कर रही है. जिसमें मूलभूत सुविधाओं में बिजली पानी और सड़क शामिल है.
बुधावार को विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने अपने विधान सभा क्षेत्र के चंडी लडोग में लोगों की जनसमस्याओं को सुना और यहां लोगों को सड़क सुविधा भी दी. जिसके चलते लोगों ने विधान सभा उपाध्यक्ष का आभार जताया और आगे के लिए इसी तरह के जनता से जुड़े विकासात्मक कार्यों को यूं ही करने का आग्रह किया. जिस पर विधान सभा उपाध्यक्ष ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार ऐसे ही जनता से जुड़े कार्यों को करती रहेंगी.
विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा की सरकार आम जनता के लिए विकास के कार्य कर रही है. इसी के चलते आज हमने चंडी पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुना और यहां सड़क भी दी हैं जिसके चलते यहां के सैंकड़ों गांवों को लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- CM जयराम ने लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का किया शुभारंभ, कैंडिडेट्स को मिलेगा ये फायदा