चंबा: गृह अनुदान योजना के तहत पहली किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है. जिला कल्याण विभाग चंबा के पास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए बजट पहुंच गया है. योजना के तहत करीब 78 लाख की राशि जारी हुई है. इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न श्रेणियों के तहत 104 मकान बनाए जाएंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत भेजे गए आवेदन को स्वीकृति मिल गई है. योजना के तहत अनुसूचित जाति के तहत 73, अनुसूचित जनजाति योजना के तहत 28 और अन्य पिछड़ा क्षेत्र श्रेणी के तहत 3 मकान बनाए जाएंगे. एक मकान के निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये की राशि जारी होगी. पहली किस्त के तहत पचास प्रतिशत राशि जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि गृह अनुदान योजना से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से पात्र लोगों को इस योजना से लाभांवित किया जाता है. सरकार ने लाभार्थियों के लिए पहली किश्त जारी करते हुए राहत देने का काम किया है, जिसके चलते लोग अपने घरों का काम करवा सकते हैं.
जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस साल विभिन्न योजनाओं के तहत मकान बनेंगे. इसके लिए बजट की व्यवस्था हो गई है. उन्होंने कहा कि यह मकान 78 लाख की राशि से बनेंगे. पहली किस्त में पचास प्रतिशत राशि जारी की जाएगी.