चंबा: जिला चंबा के मोहाडी के जंगलों में भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में करोड़ों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई है. बताया जा रहा है की मोहाडी में शरारती तत्वों ने ये आग लगाई है. आग ने एकदम से विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग ने पूरे जंगल को अपने आगोश में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने जंगल में लगी आग की सूचना वन विभाग को दी, लेकिन मौके पर एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचा. जंगल में आग तेजी से फैलने के कारण करोड़ों की बेशकीमती वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है.
वहीं, डीएफओ ने कहा कि मोहाडी के पास आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारी भी गए थे. अंधेरा होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया, जिस कारण आग से जंगल में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों और स्टाफ कि मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया था.