चंबाः हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के भटियात उपमंडल की खनोड़ा पंचायत के सिंबलघट्टा गांव में दो गौशालाएं आग की भेंट चढ़ गई. गौशाला के अंदर मौजूद चार मवेशी आग में झुलसने से काल का ग्रास बन गए. प्रशासन की ओर से दो प्रभावितों को तीस हजार की राशि फौरी राहत दी गई है. स्थानीय विधायक विक्रम जरयाल ने मौके का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है.
पीड़ितों को मिली फौरी राहत
जानकारी के मुताबिक, सिंबलघट्टा गांव की शीला देवी और नेकराम की गौशाला में बुधवार रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते साथ में सटी दूसरी गौशाला ने भी आग पकड़ ली. जब तक बचाव कार्य शुरू हो पाता तब तक आग में झुलसने से अंदर बंधे चार मवेशियों की मौत हो गई है जिससे दोनों परिवारों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है.
विधायक ने दिया हर संभव का आश्वासन
सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम ने गुरूवार को मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया. स्थानीय विधायक विक्रम जरयाल ने पीड़ितों को 20 और 10 हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर दी है. सिहुंता इलाके के तहसीलदार मुकुल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों प्रभावितों को फौरी राहत दे दी गई है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में ठंड का प्रकोप जारी, 22 तक साफ बना रहेगा मौसम