चंबा: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों और निजी बसों के चालक-परिचालकों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. बसों को सेनिटाइज करने के साथ-साथ कंडक्टर और परिचालकों को फेस शील्ड मुहैया करवाई जा रही है.
चंबा जिला में कई रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें और कुछ निजी बसें भी चल रही है, ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने परिवहन विभाग को इन बसों को सेनिटाइज करने के लिए सेनिटाइजर भेजे हैं. चालक परिचालक की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड,मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं
मास्क, सेनिटाइजर की खेप विभाग के पास पहुंच गई है. इसे जल्द ही चालकों परिचालकों में बांट दिया जाएगा. इसके साथ ही विभाग ने सभी बसों को सेनिटाइज करना शुरू कर दिया है. बसों को रूटों पर भेजने से पहले सेनिटाइज किया जाएगा. क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह का कहना है कि चंबा जिला में सात से अधिक रूटों पर परिवहन निगम की बसें चल रही हैं.
इसके अलावा चालक और परिचालक के लिए फेस शील्ड, मास्क और सेनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की है, ताकि कोरोना महामारी के इस दौर में चालक परिचालक की पूरी सुरक्षा हो सके. इसके अलावा हमने निजी बस चालकों और उनके संघ से भी बात की है वो भी अपनी बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं. उनके लिए फेस शील्ड परिवहन विभाग उपलब्ध करवाएगा. इसको लेकर पूरी तैयारी के साथ विभाग काम कर रहा है.
प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार पूरी एहतियात के साथ काम किया जा रहा है. परिवहन विभाग पूरी सतर्कता दिखा रहा है हालांकि महामारी के दौर में चालक परिचालक की सुरक्षा का होना बेहद जरूरी है जिसको लेकर विभाग पूरी सहायता कर रहा है.
ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी बढ़ाएगी आयुर्वेदिक खिचड़ी, CSIR-IHBT पालमपुर ने विकसित की स्वदेशी तकनीक