चंबा: कोरोना वायरस से दुनियाभर में दहशत का माहौल है और भारत में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 200 से अधिक लोग संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार भी एहतियात बरत रही है. चंबा में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की तरफ से बसों में खासतौर पर साफ-सफाई की जा रही है. इसका जायजा ईटीवी भारत ने चंबा अंतर राज्य बस अड्डा पर परिवहन अधिकारी से कोरोना वायरस को लेकर विशेष बातचीत की.
परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि सभी सरकारी और निजी बसो को सेनिटाइज किया जा रहा है, जिससे किसी तरह का पैनिक क्रिएट ना हो सके. वहीं, दूसरी ओर सवारियों को भ्रमित होने से बचाना है और पिथले कई दिनों से मास्क पहनना फैशन बन गया है और हर व्यक्ति मास्क लगा रहा है. इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है. उन्होंनो कहा कि हर व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. बस चालकों मास्क लगाने की अवश्यकता है. वह बहुत लोगों के संपर्क में आते हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस ने 'आइसोलेशन' में पहुंचाया व्यापार, कारोबारियों में हाहाकार