चंबा: बिजली उप मंडल चंबा-2 के तहत 700 बिजली उपभोक्ताओं को बोर्ड ने नोटिस जारी किया हैं. उपभोक्ताओं को बिना विलंब ऑनलाइन बिल का भुगतान करने को कहा गया है. बिजली बिल जमा ना करवाने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन अस्थाई तौर पर काट दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार बोर्ड ने करीब 17 लाख की राशि बिजली बिल के रूप में वसूल ली है, लेकिन उपभोक्ता दो-तीन महीने से बिजली का बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं. इससे बिजली बोर्ड की परेशानी बढ़ती जा रही है. वर्तमान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर है. ऐसे में बोर्ड ने उपभोक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करें.
पहले भी जारी हो चुके हैं नोटिस
बता दें कि बिजली विभाग बार-बार इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करता रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अब बिजली विभाग ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 1 सप्ताह के भीतर बिजली के बिल जमा नहीं करवाने पर बिजली के कनेक्शन अस्थाई तौर से काट दिए जाएंगे.
बिजली बिल जमा करवाने की अपील
वहीं, दूसरी और अधिशासी अभियंता चंबा पवन शर्मा का कहना है कि चंबा में 700 के करीब उपभोक्ताओं से 17 लाख रुपए बिल के रूप में वसूलने को है, लेकिन लोग बिल का भुगतान करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में लोग अपने बिजली के बिल जमा करवाएं, ताकि विभाग को भी आर्थिक रूप से परेशान ना होना पड़े. हालांकि इन्हें बार-बार नोटिस दिए जा रहे हैं, लेकिन उनका जवाब देना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. अब अंतिम बार उपभोक्ताओं को बता दिया गया है कि वह अपना बिजली का बिल जमा करवाएं नहीं तो उनके कनेक्शन अस्थाई तौर से काट दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कोविड से लड़ाई में पंचायतों की बड़ी भूमिका, सीएम बोले- होम आइसोलेशन वालों का ख्याल रखें पंचायत प्रतिनिधि