ETV Bharat / state

चंबा: बिजली के कट और नल में नहीं पानी, ऐसी है होली की कहानी

उपतहसील मुख्यालय होली में पानी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. गांव में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इसके चलते ग्रामीणों का भी विभाग के प्रति गहरा रोष पैदा हो गया है. लिहाजा ग्रामीणों ने विभाग को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अगर इस अवधि में पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती है, तो खाली बर्तनों के साथ जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

Electricity and water problem in Holi Chamba
फोटो.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 5:56 PM IST

चंबा: उपमंडल भरमौर के होली में बिजली के झटके थमने का नाम नहीं ले रहे है, तो पानी के नलके सूखे पड़े हैं. जनता त्रस्त है और व्यवस्था को कोस रही है, लेकिन सुनवाई करने वाले दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. कुल मिलाकर बिजली के झटके, नल में नहीं आ रहा पानी, कुछ ऐसी ही है होली की कहानी.

बता दें कि उपतहसील मुख्यालय होली में पानी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. गांव में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इसके चलते ग्रामीणों का भी विभाग के प्रति गहरा रोष पैदा हो गया है. लिहाजा ग्रामीणों ने विभाग को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अगर इस अवधि में पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती है, तो खाली बर्तनों के साथ जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

वीडियो.

होली गांव के लोग एक सप्ताह से पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं

जल शक्ति विभाग की दलील है कि पानी की पाईपें जाम हो गई हैं और एक लाइन से आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है. हैरानी की बात है कि जहां पानी की सप्लाई एक दिन ठप हो जाए, तो लोगों में त्राहि मच जाती है. बावजूद इसके होली गांव के लोग एक सप्ताह से पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं.

लिहाजा लोगों के सब्र का बांध भी टूट गया है और अब खाली बर्तनों के साथ विभागीय कार्यालय का घेराव करने का ऐलान कर दिया है. बहलहाल लोग होली में हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही गैमन कंपनी के टैंकर अपने कर्मचारियों के आवास और मैस के लिए पानी की आपूर्ति कर रहे है.

इन्हीं टैंकर से ही होली गांव के अधिकतर परिवारों की प्यास बुझ रही है. कुल मिलाकर सर्दियों के सीजन में जनजातीय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू बनाने का दम भरने वाले जल शक्ति विभाग की जमीनी हकीकत भी सबके सामने आ गई है.

चंबा: उपमंडल भरमौर के होली में बिजली के झटके थमने का नाम नहीं ले रहे है, तो पानी के नलके सूखे पड़े हैं. जनता त्रस्त है और व्यवस्था को कोस रही है, लेकिन सुनवाई करने वाले दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. कुल मिलाकर बिजली के झटके, नल में नहीं आ रहा पानी, कुछ ऐसी ही है होली की कहानी.

बता दें कि उपतहसील मुख्यालय होली में पानी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. गांव में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इसके चलते ग्रामीणों का भी विभाग के प्रति गहरा रोष पैदा हो गया है. लिहाजा ग्रामीणों ने विभाग को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है. अगर इस अवधि में पानी की सप्लाई बहाल नहीं होती है, तो खाली बर्तनों के साथ जल शक्ति विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

वीडियो.

होली गांव के लोग एक सप्ताह से पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं

जल शक्ति विभाग की दलील है कि पानी की पाईपें जाम हो गई हैं और एक लाइन से आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है. हैरानी की बात है कि जहां पानी की सप्लाई एक दिन ठप हो जाए, तो लोगों में त्राहि मच जाती है. बावजूद इसके होली गांव के लोग एक सप्ताह से पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं.

लिहाजा लोगों के सब्र का बांध भी टूट गया है और अब खाली बर्तनों के साथ विभागीय कार्यालय का घेराव करने का ऐलान कर दिया है. बहलहाल लोग होली में हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कर रही गैमन कंपनी के टैंकर अपने कर्मचारियों के आवास और मैस के लिए पानी की आपूर्ति कर रहे है.

इन्हीं टैंकर से ही होली गांव के अधिकतर परिवारों की प्यास बुझ रही है. कुल मिलाकर सर्दियों के सीजन में जनजातीय क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू बनाने का दम भरने वाले जल शक्ति विभाग की जमीनी हकीकत भी सबके सामने आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.