चंबा: हिमाचल के जिला चंबा में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है.
बहरहाल भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.बताया जा रहा हैं की इस भूकम्प का केंद्र बिंदु जोत था. रात करीब बारह बजे आए इस भूकंप के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि चंबा जिला में भूकम्प के हल्के झटके आये दिनों देखने को मिल रहे हैं. जिसके चलते लोगों को 1905 में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप की याद आ जाती है.
डीसी चंबा विवेक भाटिया ने बताया की फिलहाल भूकम्प से किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है.