चंबा: जिला चंबा में बुधवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए. साल 2020 में हिमाचल प्रदेश में ये पांचवी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
बता दें कि बुधवार रात को 9 बजकर 1 मिनट पर चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3,0 मापी गई है. भूकंप का केंद्र चंबा जिले में धरातल से पांच किमी गहराई में बताया गया है.
फिलहाल भूकंप की वजह से घाटी में कहीं भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप के झटकों से कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से एक NH सहित 198 सड़कें बंद, PWD को करोड़ों का नुकसान
ये भी पढ़ें: हिमाचल के 60 प्रतिशत घरों में उपलब्ध है पीने योग्य पानी, 2022 तक 100 फीसदी का लक्ष्य