ETV Bharat / state

भरमौर: बाल-बाल बचे DC चंबा, नशे में धुत कार चालक ने उपायुक्त की गाड़ी को मारी टक्कर - उपायुक्त चंबा डीसी राणा

उपायुक्त चंबा डीसी राणा की गाड़ी को नशे में धुत एक कार चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में डीसी चंबा बाल-बाल बचे. यह हादसा तब हुआ जब डीसी होली घाटी के प्रसिद्ध लाके वाली माता मंदिर में दर्शनों के लिए आए हुए थे.

Drunk car driver hit the car of DC Chamba
Drunk car driver hit the car of DC Chamba
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 8:26 PM IST

भरमौर: उपायुक्त चंबा डीसी राणा आज बाल-बाल बच गए. दरअसल, चंबा जिले के उपमंडल भरमौर के होली चंबा मुख्य मार्ग पर एक कार चालक ने उपायुक्त चंबा डीसी राणा के वाहन को टक्कर मार दी. जिसके चलते वाहन को नुक्सान पहुंचा है. जबकि सवारियों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं. आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था. लिहाजा स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी चालक का चालान काट. जबकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा डीसी राणा सोमवार को होली घाटी के प्रसिद्ध लाके वाली माता मंदिर में दर्शनों के लिए आए हुए थे. बताया जा रहा है कि जब डीसी होली से चंबा की ओर लौट रहे थे, तो गरोला के निकट एक कार ने उनकी चलती गाड़ी को टक्कर मार दी. हांलांकि इस दौरान वाहन में सवार किसी को चोंटे नहीं आई है. जबकि वाहन को नुक्सान पहुंचा है.

जैसे ही घटना की सूचना होली पुलिस चौकी को मिली, तो तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की कारवाई में जुट गई. पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई करते हुए चालक का चालान काटा. जबकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. उधर, उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मंदिर में दर्शन करने के उपरांत क्षेत्र की कुछ पंचायतों का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही पंचायतों का विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: करसोग में तेज रफ्तार का कहर, 17 वर्षीय किशोर की मौत, Bike से अपने घर शील जा रहा था नाबालिग

भरमौर: उपायुक्त चंबा डीसी राणा आज बाल-बाल बच गए. दरअसल, चंबा जिले के उपमंडल भरमौर के होली चंबा मुख्य मार्ग पर एक कार चालक ने उपायुक्त चंबा डीसी राणा के वाहन को टक्कर मार दी. जिसके चलते वाहन को नुक्सान पहुंचा है. जबकि सवारियों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं. आरोप है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था. लिहाजा स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी चालक का चालान काट. जबकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार उपायुक्त चंबा डीसी राणा सोमवार को होली घाटी के प्रसिद्ध लाके वाली माता मंदिर में दर्शनों के लिए आए हुए थे. बताया जा रहा है कि जब डीसी होली से चंबा की ओर लौट रहे थे, तो गरोला के निकट एक कार ने उनकी चलती गाड़ी को टक्कर मार दी. हांलांकि इस दौरान वाहन में सवार किसी को चोंटे नहीं आई है. जबकि वाहन को नुक्सान पहुंचा है.

जैसे ही घटना की सूचना होली पुलिस चौकी को मिली, तो तुरंत एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की कारवाई में जुट गई. पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई करते हुए चालक का चालान काटा. जबकि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. उधर, उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मंदिर में दर्शन करने के उपरांत क्षेत्र की कुछ पंचायतों का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही पंचायतों का विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: करसोग में तेज रफ्तार का कहर, 17 वर्षीय किशोर की मौत, Bike से अपने घर शील जा रहा था नाबालिग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.