चंबा: टेपा पंचायत के डिपो होल्डर पर पंचायत में समय पर राशन न मिलने व राशन में हेराफेरी करने का मामला सामने आया है. तीसा पुलिस टीम ने टेपा के एक निजी स्टोर में छापेमारी के दौरान करीब 64 क्विंटल राशन जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस ने डिपो होल्डर को मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डिपो से साढ़े उन्नीस क्विंटल चावल, 34 क्विंटल गेंहू, 350 किलोग्राम चीनी, 295 किलोग्राम दाल चने, 175 किलोग्राम दालमूंग, 50 किलोग्राम दाल माह और 262 लीटर तेल सरकारी राशन अपने कब्जे में ले लिया. आरोपी डिपो होल्डर जितेंद्र कुमार पुत्र सुरिंद्र कुमार गांव पतोगण के खिलाफ धारा 409 आईपीसी, 3,7 एसेंशियल कमोडिटीज अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिकायतकर्ता ने बताया किये डिपो होल्डर पिछले कई महीने से गरीबों को सरकार की ओर से मिलने वाले राशन में हेरा-फेरी कर लाखों रुपये कमा रहा है. डिपो होल्डर के खिलाफ पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
डीएसपी सलूणी रामकरण सिंह राणाने बताया कि टेपा डिपो होल्डर से 64 क्विंटल की अतिरिक्त खेप पकड़ी गई है, जो गरीब जनता की नहीं बांटी गई थी. उन्होंने कहा कि शिकायत के संबंध जांच कर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते दिन भारी बारिश-बर्फबारी के कारण टेपा में राशन की सप्लाई खत्म हो गई थी, जिसके चलते गांव के लोगों के घराट भी ग्लेशियर में दब गए थे. लोगों को राशन की कमी से जूझना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने उपमंडल अधिकारी चुराह को टेपा गांव की पूरी जानकारी पुख्ता करने के सख्त आदेश दिए थे.
वहीं, उपमंडल अधिकारी चुराह ने तत्काल में एक टीम को गठित करके मौके पर रवाना किया. गुप्त सूचना के आधार पर पता लगा कि पंचायत में तीन-चार महीने पहले का राशन कुछ लोगों को बांटा गया है और कुछ गबन कर दिया गया था.