चंबा: जिलाधीश विवेक भाटिया ने शहर में सड़क पर दुकान सजाने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल डीसी विवेक भाटिया ने एसडीएम की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस और नगर परिषद की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दुकानदार मार्ग के किनारों पर लगाई गई सफेद लाइनों से बाहर सामान न रख सके.
डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि शहर में पहुंचने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है, जिससे लोगों के बीच सामाजिक दूरी रखना एक चुनौती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भीड़ होने का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे सामना रखना है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए एसडीएम चंबा की अगुवाई में ट्रैफिक और नगर परिषद की एक संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सके. गठित टीम दुकानदारों पर नजर रखेगी. वहीं, अगर कोई दुकानदार मार्ग पर सामान रखता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि डीसी विवेक भाटिया ने औचक निरीक्षण के दौरान पाया कि शहर की मुख्य सड़क पर लगाई गई सफेद लाइन से आगे दुकानदारों द्वारा अपना सामान फैलाया गया है. जिससे खरीदारी करने के लिए आ रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में प्रशासन ने बांटी 200 आयुष किटें, इम्यूनिटी बढ़ाने का प्रयास