ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो पर रेणु चड्ढा की सफाई, कहा- मुझे राजनीति से दूर रखने की कोशिश - वायरल ऑडियो झूठी

भाजपा की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा का कुछ दिनों पूर्व एक कथित वायरल ऑडियो सामने आया था. जिसे रेणु चड्ढा ने फेक बताया है. उन्होंने इसे एक घटिया राजनीति से प्रेरित घटना करार दिया है. उन्होंने कहा है कि जो ऑडियो वायरल की जा रही है वह उनकी नहीं और यह सब सिर्फ उनकी छवि बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है. (Dalhousie BJP former MLA Renu Chadha) (Renu Chadha on her fake viral audio)

Renu Chadha on her fake viral audio
रेणु चड्ढा अपने फर्जी वायरल ऑडियो पर
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 2:40 PM IST

डलहौजी: मेरे नाम से जो ऑडियो वायरल की जा रही यह मेरी नहीं है. ऐसी मेरी कोई बात नहीं हुई. मुझे लोकल पॉलिटिक्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी. यह बात भाजपा की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा ने एक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा की आजकल कॉपी पेस्ट का जमाना है और कोई भी घटिया स्तर की राजनीति के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वो अपने वकील से बात कर रही हैं और उनकी सलाह से उचित कार्रवाई की जाएगी. (Dalhousie BJP former MLA Renu Chadha) (Renu Chadha on her fake viral audio)

रेणु चड्ढा ने डलहौजी विधानसभा के भाजपा लीडरशिप पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है की यह कांग्रेस के साथ लड़ रहे हैं या मेरे साथ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम की तिकड़ी एक मजबूत लीडरशिप की पहचान है. प्रधानमंत्री की विदेशों में भी धूम है. उन्होंने कहा कि लोकल लीडरशिप जो ऑडियो वायरल कर रहा है, वह मेरी नहीं और कोई भी नहीं मानता होगा की ऐसी भाषा मैंने इस्तेमाल की होगी. उन्होंने कहा कि आजकल कट एंड पेस्ट का जमाना और इसका नुकसान भी है. (BJP former MLA Renu Chadha Viral Audio) (Renu Chadha And BJP leader Viral Audio)

रेणु चड्ढा की सफाई,

रेणु चड्ढा ने कहा कि यह सिर्फ मेरी छवि बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें ऑडियो ही वायरल किए जा रहे हैं, इसका दुख है. मुझे लोकल पॉलिटिक्स से दूर रखना इनका मकसद रहा है. डलहौजी विधानसभा में भाजपा को सबने मिल कर बनाया है. पहले यहां भाजपा काफी कमजोर थी. हमारे समय में एक परिवार की तरह पार्टी थी और कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी थे, लेकिन आज डल्हौजी में भाजपा प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बना दी गई है.

पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा पार्टी को हाईजैक कर लिया है और आज यहां भाजपा को ठेकेदारों की पार्टी कहा जाता है. पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि 2018 में जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सलूणी आए तो स्थानीय नेताओं ने मुझे स्टेज पर नहीं जाने दिया और मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने उन्हें स्टेज पर बिठाया. पिछले 22 वर्षों से पार्टी में कभी मेरे पर उंगली नहीं उठी. रेणु चड्ढा ने इसे एक घटिया राजनीति से प्रेरित घटना करार दिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, महिला नेता और कार्यकर्ता के बीच पार्टी की हार पर बात

डलहौजी: मेरे नाम से जो ऑडियो वायरल की जा रही यह मेरी नहीं है. ऐसी मेरी कोई बात नहीं हुई. मुझे लोकल पॉलिटिक्स से ऐसी उम्मीद नहीं थी. यह बात भाजपा की पूर्व विधायक रेणु चड्ढा ने एक प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा की आजकल कॉपी पेस्ट का जमाना है और कोई भी घटिया स्तर की राजनीति के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वो अपने वकील से बात कर रही हैं और उनकी सलाह से उचित कार्रवाई की जाएगी. (Dalhousie BJP former MLA Renu Chadha) (Renu Chadha on her fake viral audio)

रेणु चड्ढा ने डलहौजी विधानसभा के भाजपा लीडरशिप पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा लगता है की यह कांग्रेस के साथ लड़ रहे हैं या मेरे साथ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम की तिकड़ी एक मजबूत लीडरशिप की पहचान है. प्रधानमंत्री की विदेशों में भी धूम है. उन्होंने कहा कि लोकल लीडरशिप जो ऑडियो वायरल कर रहा है, वह मेरी नहीं और कोई भी नहीं मानता होगा की ऐसी भाषा मैंने इस्तेमाल की होगी. उन्होंने कहा कि आजकल कट एंड पेस्ट का जमाना और इसका नुकसान भी है. (BJP former MLA Renu Chadha Viral Audio) (Renu Chadha And BJP leader Viral Audio)

रेणु चड्ढा की सफाई,

रेणु चड्ढा ने कहा कि यह सिर्फ मेरी छवि बिगाड़ने की नाकाम कोशिश की है. भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें ऑडियो ही वायरल किए जा रहे हैं, इसका दुख है. मुझे लोकल पॉलिटिक्स से दूर रखना इनका मकसद रहा है. डलहौजी विधानसभा में भाजपा को सबने मिल कर बनाया है. पहले यहां भाजपा काफी कमजोर थी. हमारे समय में एक परिवार की तरह पार्टी थी और कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी थे, लेकिन आज डल्हौजी में भाजपा प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बना दी गई है.

पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि भाजपा पार्टी को हाईजैक कर लिया है और आज यहां भाजपा को ठेकेदारों की पार्टी कहा जाता है. पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि 2018 में जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सलूणी आए तो स्थानीय नेताओं ने मुझे स्टेज पर नहीं जाने दिया और मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने उन्हें स्टेज पर बिठाया. पिछले 22 वर्षों से पार्टी में कभी मेरे पर उंगली नहीं उठी. रेणु चड्ढा ने इसे एक घटिया राजनीति से प्रेरित घटना करार दिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, महिला नेता और कार्यकर्ता के बीच पार्टी की हार पर बात

Last Updated : Nov 26, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.