ETV Bharat / state

चंबा में 50 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, लोगों से घरों में रहने की अपील - चंबा में कोविड-19

चंबा जिला में भी कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. जिला में बुधवार को चार मामले एक साथ आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 के पास पहुंच गया है, ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

corona virus update in chamba
चंबा में कोरोना एक्टिव केस 50
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:11 PM IST

चंबा: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 800 के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देवभूमि में करीब 806 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, 319 मामले अभी एक्टिव हैं. 468 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और छह लोगों की जान भी चली गई है.

वहीं, चंबा जिला में भी कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. जिला में बुधवार को चार मामले एक साथ आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 तक पहुंच गई है, ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी लोग घरों में रहें और एहतियात बरतें. बिना वजह आने-जाने और अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. बीमार होने पर अपने ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का रुख करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.

स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से सचेत करने में जुटा है, ताकि जितना अधिक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे उतना इस बीमारी से बचा जा सकेगा. गौर रहे कि चंबा में बुधवार को एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी लोग दिल्ली से आए थे और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को बालू स्थित कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 35,560 लोगों ने क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और 19,309 लोग प्रशासन की निगरानी में हैं. साथ हिमाचल प्रदेश में अब तक 68,899 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें से 67,420 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 673 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम फैसलों की उम्मीद

चंबा: हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 800 के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देवभूमि में करीब 806 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं, 319 मामले अभी एक्टिव हैं. 468 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं और छह लोगों की जान भी चली गई है.

वहीं, चंबा जिला में भी कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. जिला में बुधवार को चार मामले एक साथ आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 तक पहुंच गई है, ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी लोग घरों में रहें और एहतियात बरतें. बिना वजह आने-जाने और अधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. बीमार होने पर अपने ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र का रुख करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें.

स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से सचेत करने में जुटा है, ताकि जितना अधिक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे उतना इस बीमारी से बचा जा सकेगा. गौर रहे कि चंबा में बुधवार को एक ही परिवार के चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सभी लोग दिल्ली से आए थे और उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को बालू स्थित कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 35,560 लोगों ने क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है और 19,309 लोग प्रशासन की निगरानी में हैं. साथ हिमाचल प्रदेश में अब तक 68,899 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें से 67,420 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 673 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम फैसलों की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.