डलहौजी: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 63 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. हालांकि अभी 5 सीटों पर उम्मीदवारों को घोषणा नहीं की गई है. वहीं, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इस बार भी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री आशा कुमारी को टिकट दी है. बता दें कि आशा कुमारी 6 बार विधायक रह चुकी हैं. विधायक आशा कुमारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. (Himachal congress candidate list) (Congress MLA Asha Kumari) (Asha Kumari nomination from Dalhousie)
आशा कुमारी के राजनीतिक करियर की शुरुआत वर्ष 1972 में एनएसयूआई की महासचिव के तौर पर हुई थी. आशा कुमारी ने एमएलबी गर्ल कॉलेज भोपाल से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की. आशा कुमारी का परिवारिक माहौल राजनीतिक रहा है. आशा कुमारी ने 1985 में पहली बार डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से अपना चुनाव लड़ा था. पहली बार विधानसभा पहुंचने के बाद आशा कुमारी लगातार आगे बढ़ती रहीं. हिमाचल प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ उनकी कैबिनेट में शिक्षा मंत्री भी रही हैं. (Political career of Asha Kumari) (Asha Kumari will contest ninth assembly election)
राजनीति की अच्छी परख और पकड़ रखने वाली आशा कुमारी 40 साल से राजनीति में है. इस दौरान वे कांग्रेस सरकार में कांग्रेस पार्टी के अलग-अलग पदों पर रही हैं. अब एक बार फिर आशा कुमारी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं, जिसके लिए आशा कुमारी पूरी तरह से तैयार हैं. 40 साल के राजनीतिक अनुभव और अच्छी पकड़ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बाद आशा कुमारी भी एक ऐसा चेहरा है जो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री बनने की दावेदार मानी जा रही हैं. आशा कुमारी ने अभी तक आठ विधानसभा चुनाव लड़े हैं जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की है जबकि वह दो चुनाव हारी हैं.
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में आशा कुमारी अपना नौवां चुनाव लड़ने जा रही हैं. इसके लिए आशा कुमारी पूरी तरह से तैयार हैं और उनकी सक्रियता भी पार्टी में सबसे अलग है. आशा कुमारी 2017 में विधानसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. आशा कुमारी को पंजाब कांग्रेस पार्टी का प्रभारी नियुक्त किया गया था, जिसके बाद उनकी अगुवाई में ही पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने थे. आशा कुमारी भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग राज्यों में प्रभारी सहित सचिव और महासचिव की भूमिका निभा चुकी हैं. आशा कुमारी का राजनीतिक कद कांग्रेस के अन्य नेताओं से अलग है. (Himachal assembly election 2022) (Asha Kumari Political career)
चंबा जिले में आशा कुमारी सबसे अधिक चुनाव लड़ने और जीतने वाली कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक है. आशा कुमारी डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से ही 8 चुनाव लड़ी हैं. जिनमें उन्होंने 6 चुनाव में जीत दर्ज करी है और दो चुनाव में उनको हार का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन इस बार आशा कुमारी अपना नौवां विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं और अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित हैं. (Asha Kumari nomination from Dalhousie)
डलहौजी विधानसभा का जातीय समीकरण- हिमाचल प्रदेश की डलहौजी विधानसभा एक खूबसूरत पर्यटन स्थल स्थल है, यहां पर गद्दी मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है, इसके अलावा यहां पर गुज्जर मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में है. हिमाचल प्रदेश का ये इलाका जम्मू कश्मीर की सीमा से लगता हुआ है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 5 सीटों पर अभी भी नहीं बनी सहमति