ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, चंबा में माइनस 4 डिग्री पहुंचा तापमान

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं.

Cold wave in Himachal Pradesh
सर्दी से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे लोग
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:43 AM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. चंबा जिला के तीसा, सलूणी, पांगी, डलहौजी सहित कई इलाकों में तापमान माइनस चार डिग्री के करीब पहुंच गया है.

जिले में सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे अधिक ठंड जनजातीय क्षेत्र पांगी में पड़ रही है. यहां सुबह व शाम शुष्क ठंड के कारण पेयजल पाइपों व नालों में पानी जमना शुरू हो गया है. साथ ही रास्तों पर भी पानी जमा होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

वीडियो.

लोगों को पेयजल पाइपों के नीचे आग जलाकर पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है. घाटी में रात को न्यूनतम तापमान माइनस 01 डिग्री तक पहुंच रहा है.

ये भी पढे़ं: ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

चंबा: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. चंबा जिला के तीसा, सलूणी, पांगी, डलहौजी सहित कई इलाकों में तापमान माइनस चार डिग्री के करीब पहुंच गया है.

जिले में सुबह-शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. सबसे अधिक ठंड जनजातीय क्षेत्र पांगी में पड़ रही है. यहां सुबह व शाम शुष्क ठंड के कारण पेयजल पाइपों व नालों में पानी जमना शुरू हो गया है. साथ ही रास्तों पर भी पानी जमा होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

वीडियो.

लोगों को पेयजल पाइपों के नीचे आग जलाकर पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है. घाटी में रात को न्यूनतम तापमान माइनस 01 डिग्री तक पहुंच रहा है.

ये भी पढे़ं: ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

Intro:तापमान पहुंचा माइनिंस चार डिग्री में ,हड्डी कंपा देने वाली ठण्ड से लोगों को आग के अलावा कोई दूसरा उपचार नहीं ,

चंबा जिला में सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं ,चंबा जिला के तीसा सलूणी पांगी डलहौजी सहित कई इलाकों में तापमान माइनिस डिग्री चार के करेब पहुँच गया है जिसके चलत ठण्ड ने लोगों के लिए मुसिंबत कड़ी कर दी है शुन्य में तापमान होने की बदोलत लोगों को काम करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है ,आपको बताते चले की ठण्ड इतनी हो गई है की लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है सुबह शाम इतनी ठण्ड बढ़ी मानो कोई बर्फ का आपातकाल आ गया हो सर्दी के इस महायुग ने कई सालो का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है ऐसी ठण्ड पहली बार देखि जा रही है .अगर बात चंबा जिला की करे तो अब सड़कें पानी से जाम होने लगी है और सुबह सुबह गाडी चलाना यानी मौत को दावत देने जैसा है ,सुबह सुबह चंबा जिला की सड़कों पे चलना मिश्किल हो रहा है ,Body:ये पहला मौका है जब सर्दी ने अपने कड़े तेवर दिखाने शुरू क्या किये लोगों ने आग को ही अपना सहारा बना लिया Conclusion:क्या कहते है स्थानीय लोग
वहीँ दूसरी स्थानीय लोगों का कहना है इतनी सर्दी पहली बार देखि जा रही है ठण्ड से बहुत बुरे हाल है चलना मुश्किल हो रहा है और आग के बिना कुछ भी समझ नहीं आ रहा है ,तापमान शुन्य डिग्री से नीचे चला गया है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.