ETV Bharat / state

सीएम ने भरमौर की दी करोड़ों की सौगात, 23 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्धाटन - शॉपिंग कॉंप्लेक्स

सीएम जयराम ठाकुर ने अपने भरमौर दौरे के दौरान एक साथ 23 योजनाओं के शिलान्यास किए. मुख्यमंत्री ने भरमौर-भरमाणी माता रोप-वे समेत नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन, आईटीआई भवन की आधारशिला रखने के बाद ददवां-चलेड रोड का भूमि पूजन किया.

CM inaugurates schemes in bharmour
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:39 AM IST

चंबा: सीएम जयराम ठाकुर ने अपने भरमौर दौरे के दौरान एक साथ 23 योजनाओं के शिलान्यास किए. भरमौर की होली घाटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से सीएम ने इन योजनाओं के शिलान्यास किए.

मुख्यमंत्री ने भरमौर-भरमाणी माता रोप-वे समेत नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन, आईटीआई भवन की आधारशिला रखने के बाद ददवां-चलेड रोड का भूमि पूजन किया. भरमौर विस क्षेत्र की होली घाटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होली हेलीपैड से दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से भरमौर के लिए रवाना हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छह करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले भरमाणी माता रोप-वे और 4.22 करोड़ की लागत से बनने वाले ददवां-चलेड सड़क का भूमि पूजन किया.

सीएम ने 1.33 करोड़ की लागत से निर्मित लाडा शॉपिंग कॉंप्लेक्स का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा दो मिनी पॉवर प्रोजेक्ट के लोकापर्ण समेत एक बड़ी जल विद्युत परियोजना की नींव भी रखी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भरमौर विस क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है. काफी अरसे से भरमौर आने का कार्यक्रम बनता और बिगडता रहा. हांलाकि बीच में लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करने के लिए वह यहां आए थे.

चंबा के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार वचनबद्व
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा विकास के लिहाज से पिछड़ा जिला है. इसके विकास के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी पूरी तरह से वचनबद्व हैं. उन्हेांने कहा कि चंबा में विकास की आवश्यकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे एस्प्रेशनल जिला में शामिल किया है, ताकि विकास की कमी को पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंबा प्रदेश के दूसरे जिलों से विकास के मामले में आगे खड़ा होगा और इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है.

बिना नाम लिए विपक्ष पर छोड़े तीखे बाण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चैरासी में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस का बिना नाम लिए जमकर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोग उछल-उछल कर बोल रहे थे, लेकिन हम सुनते रहे कुछ नहीं बोले और काम करते रहे. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने उन लोगों को लोकसभा चुनाव में ऐसा जबाव दिया कि वह अभी तक मूर्छा से वापस नहीं लौट पाए हैं.

विपक्ष की बयानबाजी पर भी जमकर दिया जबाव
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उम्र में भले ही छोटा हूं, लेकिन आज वह प्रदेश के उस संवैधानिक पद पर विराजमान हूं, जहां पर वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और वाईएस परमार जैसे लोग भी सीएम के पद पर रहे है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की टिप्पणियों को जनता ने गंभीरता के साथ लिया और जबाव देने का मौका आने पर जोरदार जबाव भी दिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: भरमौर दौरे पर CM जयराम के काफिले के सामने प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

चंबा: सीएम जयराम ठाकुर ने अपने भरमौर दौरे के दौरान एक साथ 23 योजनाओं के शिलान्यास किए. भरमौर की होली घाटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से सीएम ने इन योजनाओं के शिलान्यास किए.

मुख्यमंत्री ने भरमौर-भरमाणी माता रोप-वे समेत नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन, आईटीआई भवन की आधारशिला रखने के बाद ददवां-चलेड रोड का भूमि पूजन किया. भरमौर विस क्षेत्र की होली घाटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होली हेलीपैड से दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से भरमौर के लिए रवाना हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छह करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले भरमाणी माता रोप-वे और 4.22 करोड़ की लागत से बनने वाले ददवां-चलेड सड़क का भूमि पूजन किया.

सीएम ने 1.33 करोड़ की लागत से निर्मित लाडा शॉपिंग कॉंप्लेक्स का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा दो मिनी पॉवर प्रोजेक्ट के लोकापर्ण समेत एक बड़ी जल विद्युत परियोजना की नींव भी रखी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भरमौर विस क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है. काफी अरसे से भरमौर आने का कार्यक्रम बनता और बिगडता रहा. हांलाकि बीच में लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करने के लिए वह यहां आए थे.

चंबा के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार वचनबद्व
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा विकास के लिहाज से पिछड़ा जिला है. इसके विकास के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी पूरी तरह से वचनबद्व हैं. उन्हेांने कहा कि चंबा में विकास की आवश्यकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे एस्प्रेशनल जिला में शामिल किया है, ताकि विकास की कमी को पूरा किया जा सकें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंबा प्रदेश के दूसरे जिलों से विकास के मामले में आगे खड़ा होगा और इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है.

बिना नाम लिए विपक्ष पर छोड़े तीखे बाण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चैरासी में आयोजित जनसभा के दौरान कांग्रेस का बिना नाम लिए जमकर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोग उछल-उछल कर बोल रहे थे, लेकिन हम सुनते रहे कुछ नहीं बोले और काम करते रहे. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने उन लोगों को लोकसभा चुनाव में ऐसा जबाव दिया कि वह अभी तक मूर्छा से वापस नहीं लौट पाए हैं.

विपक्ष की बयानबाजी पर भी जमकर दिया जबाव
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उम्र में भले ही छोटा हूं, लेकिन आज वह प्रदेश के उस संवैधानिक पद पर विराजमान हूं, जहां पर वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और वाईएस परमार जैसे लोग भी सीएम के पद पर रहे है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की टिप्पणियों को जनता ने गंभीरता के साथ लिया और जबाव देने का मौका आने पर जोरदार जबाव भी दिया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: भरमौर दौरे पर CM जयराम के काफिले के सामने प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा सरकारी कार्यक्रम के लिहाज से भरमौर पहंुचे जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे में एक साथ 23 योजनाओं के शिलान्यास किए। भरमौर की होली घाटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से सीएम ने इन योजनाओं के शिलान्यास किए।
इनके अलावा भरमौर-भरमाणी माता रोप-वे समेत नागरिक अस्पताल भरमौर के भवन, आईटीआई भवन की आधारशिला रखने के बाद ददवां-चलेड रोड का भूमि पूजन और साडा काॅप्लेक्स का लोकपर्ण सीएम ने किया। लिहाजा भरमौर विस क्षेत्र में यह पहला मौका है, जहां पर मुख्यमंत्री ने एक साथ करोडों रूपयों की विकास
योजनाओं के शिलान्यास व उदघाटन तथा भूमि पूजन किए हो।

Body:जानकारी के अनुसार भरमौर विस क्षेत्र की होली घाटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होली हेलीपैड से दोपहर बाद हेलीकाॅप्टर से भरमौर के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छह करोड की लागत से निर्मित होने वाले भरमाणी माता रोप-वे का भूमि पूजन किया। इसके बाद
उन्होंने 1.33 करोड की लागत से निर्मित लाडा शाॅपिंग कांप्लेक्स का लोकापर्ण भी किया। तदोपंरात मुख्यमंत्री ने 19.57 करोड की लागत से बनने वाले नागरिक अस्पताल भवन और 4.35 करोड रूपयों से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन की आधारशिलाएं रखी तथा 4.22 करोड की लागत से बनने वाले ददवां-चलेड सडक का भूमि पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भरमौर स्थित पीडब्लयूडी के विश्राम गृह के प्रांगण से 165.49 करोड रूपयों की लागत से बनने वाली 23 सडकों की आधारशिलाएं रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भरमौर विस
क्षेत्र में विकास की आवश्यकता है। लिहाजा मंगलवार को एक साथ 28 शिलान्यास व उदघाटन तथा भूमि पूजन किए गए है। जिसमें 23 एक स्थान पर ही किए गए। इसके अलावा दो मिनी पाॅवर प्रोजेक्ट के लोकापर्ण समेत एक बडी जल विद्युत परियोजना का नींव पत्थर भी रखा है। उन्होंने कहा कि काफी अरसे से भरमौर आने का कार्यक्रम बनता और बिगडता रहा। हांलाकि बीच में लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करने के लिए वह यहां आए थे। लिहाजा लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र की जनता का इंतजार भी समाप्त हुआ है।
Conclusion:चंबा के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार बचनबद्व
बाॅक्स-
जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा विकास के लिहाज से पिछडा जिला है। और हिमाचल ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी इसके विकास के लिए पूरी तरह से बचनबद्व
है। उन्हेांने कहा कि चंबा में विकास की आवश्यकता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे एस्प्रेशनल जिला में शामिल किया है, ताकि विकास की कमी को यहां पूरा किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंबा जिला
प्रदेश के अन्यों जिलों से विकास के मामले में आगे खडा होगा और इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है।
-बिना नाम लिए विपक्ष पर छोडे तीखे बाण
बाॅक्स-
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चैरासी में आयोजित जनसभा के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस का बिना नाम लिए जमकर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोग उछल-उछल कर बोल रहे थे। लेकिन हम सुनते रहे कुछ नहीं बोले और सुनते रहे, काम करते रहे। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव को इतने हलके से लिया था और सोचा था कि जयराम को बस ऐसे ही कर देना।
उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हंू कि उन्होंने उन लोगों को लोकसभा चुनाव में ऐसा जबाव दिया कि वह अभी तक मूर्छा से वापस
नहीं लौट पाए है।
-विपक्ष की ब्यानबाजी पर भी जमकर दिया जबाव
बाॅक्स-
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी के खिलाफ बोलने का भी सबव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्र में भले ही छोटा हंू, लेकिन आज वह प्रदेश के उस
संवैधानिक पद पर विराजमान हंू, जहां पर वीरभद्र सिंह, प्रेम कुमार धूमल और वाईएस परमार जैसे लोग भी सीएम के पद पर रहे है। कहा कि विपक्ष की टिप्पणियों को जनता ने गंभीरता के साथ लिया और जब जबाव देने का मौका आया, उस वक्त जोरदार जबाव भी दिया।
-लोकसभा चुनाव में जीत के हिमाचल ने बनाए रिकाॅर्ड
बाॅक्स
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हिमाचल ने एक साथ कई रिकाॅर्ड बनाए है। उन्होंने कहा कि उनसे अक्सर पत्रकार पूछते थे कि कितनी सीटें प्रदेश में जीतेंगे। उस दौरान मैने कहा था कि अबकी बार ऐसी जीत होगी, जिसका जिक्र पूरे देश में होगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल में इतिहास रचा। जिसमें सबसे पहला रिकाॅर्ड यह रहा कि प्रदेश के सभी 68
विस क्षेत्रों में पार्टी को जीत मिली। वहीं दूसरा इतिहास यह बना कि आज तक के लोकसभा चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा वोर्ट से जो जीत दर्ज हुई वह हिमाचल की शिमला सीट से हुई। वहीं मंडी और कांगडा संसदीय क्षेत्र में भी भारी वोट से पार्टी से जीत दर्ज की। उन्होंने कहा कि विस उपचुनाव में भी पार्टी ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की और धर्मशाला में कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहकर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.