ETV Bharat / state

पुलिस टीम को देखकर चुपके से भाग रहा था आरोपी, कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद - himchal news

चंबा के चुवाड़ी थाना के तहत 45 गत्ता पेटी से कुल 540 बोतल देसी शराब बरामद की गई है. ये अवैध शराब चुवाड़ी पुलिस ने बलेरा गांव के पास गश्त के दौरान एक कार से बरामद की.

कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 6:52 AM IST

चंबा: पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक कार से अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस को ये कामयाबी बलेरा गांव के पास गश्त के दौरान मिली.

chamba
कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह थाना चुवाड़ी की पुलिस टीम गांव बलेरा की तरफ गश्त पर थी. इस दौरान चुवाड़ी की तरफ से आ रहा कार चालक पुलिस टीम को देखकर पीछे की ओर जाने लगा. शक के आधार पर जब एसआई अभिमन्यु ने पुलिस टीम के साथ गाड़ी नंबर HP39 सी- 0571 की तलाशी ली.

ये भी पढ़ें: महंगी लकड़ी से भरा कैंटर जब्त, नाकाबंदी के दौरान 3 गिरफ्तार

तलाशी लेने पर गाड़ी में 45 गत्ता पेटी से कुल 540 बोतल(405000 मिलीलीटर) देसी शराब मार्का ऊना नंबर 1 बरामद की. इस दौरान कार के डैशबोर्ड से आरोपी का लाइसेंस भी बरामद किया गया. पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत गांव डाकघर नेरटी के निवासी सुनील कुमार भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

चंबा: पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक कार से अवैध शराब बरामद की गई है. पुलिस को ये कामयाबी बलेरा गांव के पास गश्त के दौरान मिली.

chamba
कार से 540 बोतल देसी शराब बरामद

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह थाना चुवाड़ी की पुलिस टीम गांव बलेरा की तरफ गश्त पर थी. इस दौरान चुवाड़ी की तरफ से आ रहा कार चालक पुलिस टीम को देखकर पीछे की ओर जाने लगा. शक के आधार पर जब एसआई अभिमन्यु ने पुलिस टीम के साथ गाड़ी नंबर HP39 सी- 0571 की तलाशी ली.

ये भी पढ़ें: महंगी लकड़ी से भरा कैंटर जब्त, नाकाबंदी के दौरान 3 गिरफ्तार

तलाशी लेने पर गाड़ी में 45 गत्ता पेटी से कुल 540 बोतल(405000 मिलीलीटर) देसी शराब मार्का ऊना नंबर 1 बरामद की. इस दौरान कार के डैशबोर्ड से आरोपी का लाइसेंस भी बरामद किया गया. पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) के तहत गांव डाकघर नेरटी के निवासी सुनील कुमार भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Tue, Jun 18, 2019, 4:52 PM
Subject: चुवाड़ी में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक गाड़ी से अवैध शराब बरामद की है। गश्त के दौरान पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। 
      जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के  थाना चुवाड़ी का पुलिस दल गांव बलेरा की तरफ गश्त पर था,  तो उसी समय चुवाड़ी की तरफ से आ रही गाड़ी टीम को देखकर पीछे की ओर चली गई। और चालक गाड़ी को एक तरफ खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला । शक के आधार पर जब SI अभिमन्यु अपने पुलिस दल के साथ गाड़ी नबर HP39 सी- 0571 की तलाशी लेने पर गाड़ी में 45 गता पेटी में कुल  540 बोतल(405000 मिलीलीटर) देशी शराब मार्का ऊना नंबर 1 वरामद की गई। उपरोक्त गाड़ी के डैशबोर्ड के अंदर आरोपी का लाइसेंस भी वरामद किया गया।
जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)के तहत सुनील कुमार भारती सुपूत्र जोगिंद्र राणा गॉव व डाकघर नेरटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.