चुराह/चंबा: हिमाचल में मतदान जारी है. चंबा जिले की चुराह सीट पर भी वोटिंग हो रही है. सर्दी के सितम के बीच मतदाता लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चंबा जिले में पांच विधानसभा सीट है, जिनमें से कई सीटों पर इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर हैं. इन सीटों में से चुनारह विधानसभा सीट एक है. (churah assembly seat) (Yashwant Singh vs Hans Raj in churah)
चुराह सीट पर हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज की साख दांव पर है. बीजेपी ने इस बार भी उन्हीं पर दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने चुराह सीट से यशवंत सिंह खन्ना और आम आदमी पार्टी ने नंद कुमार जरयाल को चुनाव मैदान में उतारा है. 2012 और 2017 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी और हंसराज के सामने हैट्रिक का मौका है. (Yashwant Singh vs Hans Raj) (churah Constituency ground report)
2012 के चुनावों में चुराह की विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर हंसराज ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के सुरेन्द्र भारद्वाज 2211 वोट से चुनाव हार गए थे. साल 2017 में भी यही दोनों प्रत्याशी आमने सामने थे. इस बार भी हंसराज ने सुरेंद्र भारद्वाज को 4944 वोट से हराया था. हालांकि इस बार कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी को बदलकर नए चेहरे पर भरोसा जताया है. (bjp candidate in churah) (Congress candidate in churah )
ये भी पढ़ें: बदलेगा रिवाज या फिर कांग्रेस को मिलेगा ताज, आज ईवीएम में कैद हो जाएगा राज