ETV Bharat / state

CHAMBA: भरमौर में चोली पुल टूटा, दो डंपर नाले में गिरे, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश के भरमौर में शुक्रवार शाम अचानक से चंबा-खड़ामुख-होली मार्ग पर चोली स्थित बैली ब्रिज टूट गया‌. जिससे पुल से गुजर रहे दो डंपर चोली नाले में जा गिरे‌ और एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. (Choli Bridge broke down in Bharmour)

Choli Bridge broke down in Bharmour.
भरमौर में चोली पुल टूटा.
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 6:06 AM IST

भरमौर में टूटा चोली पुल.

भरमौर: हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में चंबा-खड़ामुख-होली मार्ग पर चोली स्थित बैली ब्रिज शुक्रवार शाम को अचानक टूट गया. जिसके चलते दो डंपर चोली नाले में जा गिरे. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक घायल हुआ है. जिसे होली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है.

बहरहाल स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इस हादसे में एक कार को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम होली मार्ग पर स्थित चोली स्थित बैली ब्रिज अचानक टूट गया. उस दौरान दो डंपर पुल से गुजर रहे थे. लिहाजा दोनों डंपर चोली नाले में जा गिरे. जानकारी के मुताबिक दोनों डंपर में एक-एक चालक सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल है.

हादसे में दो डंपर नाले में गिरे.
हादसे में दो डंपर नाले में गिरे.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुभाष कुमार, निवासी मांडो, तहसील भरमौर के तौर पर हुई है. जबकि घायल चालक को होली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान विवेक कुमार, निवासी बनीखेत, तहसील डलहौजी के तौर पर हुई है. बहरहाल पुलिस चैकी होली की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

कई पंचायतों का कटा संपर्क: चोली स्थित बैली ब्रिज के टूटने से कई पंचायतों का संपर्क अब भरमौर और जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है. जिसमें ग्राम पंचायत क्वारसी, लामू, सांह, कुठेड़, होली, कुलेठ, दियोल, न्याग्रां, बजोल और ग्रोंड़ा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: करसोग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

भरमौर में टूटा चोली पुल.

भरमौर: हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में चंबा-खड़ामुख-होली मार्ग पर चोली स्थित बैली ब्रिज शुक्रवार शाम को अचानक टूट गया. जिसके चलते दो डंपर चोली नाले में जा गिरे. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक घायल हुआ है. जिसे होली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है.

बहरहाल स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इस हादसे में एक कार को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम होली मार्ग पर स्थित चोली स्थित बैली ब्रिज अचानक टूट गया. उस दौरान दो डंपर पुल से गुजर रहे थे. लिहाजा दोनों डंपर चोली नाले में जा गिरे. जानकारी के मुताबिक दोनों डंपर में एक-एक चालक सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल है.

हादसे में दो डंपर नाले में गिरे.
हादसे में दो डंपर नाले में गिरे.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुभाष कुमार, निवासी मांडो, तहसील भरमौर के तौर पर हुई है. जबकि घायल चालक को होली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार मुहैया करवाने के बाद चंबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है. घायल की पहचान विवेक कुमार, निवासी बनीखेत, तहसील डलहौजी के तौर पर हुई है. बहरहाल पुलिस चैकी होली की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

कई पंचायतों का कटा संपर्क: चोली स्थित बैली ब्रिज के टूटने से कई पंचायतों का संपर्क अब भरमौर और जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है. जिसमें ग्राम पंचायत क्वारसी, लामू, सांह, कुठेड़, होली, कुलेठ, दियोल, न्याग्रां, बजोल और ग्रोंड़ा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: करसोग में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की हुई ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Last Updated : Feb 4, 2023, 6:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.