चंबा: जिला चंबा में हुई भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिला में भारी बारिश के कारण चंबा तीसा मार्ग लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया है. इसके चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
चंबा तीसा मार्ग मधुबाड़ के पास बंद हो गया है, जहां पहाड़ी के टूटने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. हालांकि विभाग ने मशीनरी भेज दी है और मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
क्या कहते हैं तीसा मंडल के एक्सीईएन हर्ष पूरी
वहीं, दूसरी ओर तीसा मंडल के एक्सीईएन हर्ष पूरी का कहना है कि चंबा तीसा मार्ग लैंड स्लाइड के कारण बंद हो गया है. इसके चलते लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए टीम को भेज दिया गया है और जल्द ही मार्ग बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीच रास्ते में खराब हुई एंबुलेंस, ट्रैक्टर की मदद से पहुंचाया अस्पताल